अग्निकांड के बाद एक्शन में प्रशासन, पटना में बंद होंगे कई होटल, जाने पूरी खबर

Bihar News: पटना के पाल होटल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई जिसके बाद पटना जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. अब पटना के कई होटल और रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटकी हुई है. अग्निशमन विभाग के द्वारा पटना के 305 होटल और रेस्टोरेंट के सोमवार को जांच की गई जिसमें अधिकतर होटल में आग से बचाव के उपाय नहीं किए गए हैं और कई तरह की कमियां निकली.

कई रेस्टोरेंट में जाने तक के नहीं है रास्ते(Bihar news)

अग्निशमन विभाग की 10 टीमों ने बोरिंग रोड पटना सिटी अशोक राजपथ और फुलवारी शरीफ इलाके में होटल की जांच की जहां पर आग से सुरक्षा की व्यवस्था नहीं मिली. 50 कर्मचारियों ने जांच किया जिनके अनुसार इन सभी रेस्टोरेंट में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं और यहां छोटे दमकल की गाड़ियों का पहुंचने का भी रास्ता नहीं है. यहां आग लगने पर काफी नुकसान हो सकता है.

90 होटल और रेस्टोरेंट हो सकते हैं सील

अग्निशमन विभाग ऐसे होटल की पहचान कर रहा है जहां अधिक आग लगी का अंदेशा है और ऐसे होटल और रेस्टोरेंट की सूची जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है. खबर आई है कि 90 होटल और रेस्टोरेंट को सील किया जा सकता है.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

whatsapp channel

google news

 

बीते गुरुवार को पटना के अमृत और पाल होटल में भीषण आग लग गई और वहां आग से बचाव का कोई भी व्यवस्था नहीं था. लिहाजा वहां ठहरे लोग आज के चपेट में आ गए और अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. अब पटना के कई होटल और रेस्टोरेंट को विभाग के द्वारा सील किया जा सकता है. लोगों के सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Share on