TMKOC: उम्र मे अपने बेटा जेठलाल से छोटे हैं तारक मेहता के बाबूजी, पत्नी भी है बला की खूबसूरत

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हर घर में अपनी पहचान चंपकलाल गड़ा के तौर पर खड़ी करने वाले अमित भट्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। साल 2008 से वह इस शो में अपने किरदार से हर किसी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं। 2008 से ही अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chshma) में 70 साल के बुजुर्ग चंपक लाल बापूजी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनकी उम्र सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसे में आइए आज हम आपको चंपकलाल उर्फ अमित भट्ट (Champaklal Fame Amit Bhatt) की उम्र से लेकर उनकी निजी जिंदगी पत्नी और बच्चों के बारे में डिटेल (Amit Bhatt Family) में बताते हैं।

Amit Bhatt Wife Kruti Bhatt

असल जिंदगी में जेठालाल से छोटे है बापूजी: TMKOC

तारक मेहता के चंपकलाल बापूजी का असली नाम अमित भट्ट है। अमित भट्ट अपनी निजी जिंदगी में पत्नी और बच्चों के साथ काफी खुशहाल जीवन जीते हैं। मौजूदा समय में अमित भट्ट की उम्र 50 साल है। उनकी पत्नी का नाम कृति भट्ट है, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों से कम नहीं है। इसके अलावा अमित और कृति के बच्चे दो जुड़वा बच्चे भी हैं।

Amit Bhatt Wife Kruti Bhatt

बता दे अमित भट्ट गुजरात के सौराष्ट्र के रहने वाले हैं। 36 साल की उम्र में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में जेठालाल के 70 साल के बापूजी का किरदार निभाना शुरू किया था। ऐसे में उनका यह रोल आईकॉनिक है, क्योंकि रियल जिंदगी में वह जेठालाल फेम दिलीप जोशी से उम्र में काफी छोटे हैं लेकिन इसके बावजूद भी तारक मेहता में दोनों की बाप-बेटे की जोड़ी काफी पॉपुलरिटी बटौरती होती है।

Amit Bhatt and jethalal

कई सीरियल में काम कर चुके हैं अमित भट्ट

बता दे अमित भट्ट तारक मेहता के अलावा भी कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें असल पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली थी। खास बात ये हैं कि इस रोल के लिए अमित भट्ट को कोई ऑडिशन भी नहीं देना पड़ा था। वह बिना ऑडिशन के इस रोल के लिए सिलेक्ट हो गए थे और बीते 14 सालों से लोगों का वह एंटरटेनमेंट कर उनके दिलो-दिमाग पर भी छाए हुए हैं।

Amit Bhatt and jethalal

हिट है चंपकलाल-जेठालाल की जोड़ी

अमित भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बापूजी के किरदार के लिए उनका नाम प्रोड्यूसर दिलीप जोशी ने ही सजेस्ट किया था। इसके बाद अमित भट्ट की मुलाकात इस शो के प्रोड्यूसर से एक होटल में हुई और उन्होंने उन्हें बापूजी के किरदार के लिए फाइनल भी कर लिया। बता दे शो में दिलीप जोशी उनके बेटे जेठालाल गड़ा का किरदार निभाते हैं। बाप-बेटे की यह जोड़ी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पापुलैरिटी के आयाम छू चुकी है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना कठिन होगा।

Kavita Tiwari