बिहार: NDA में सीटों का हो गया बंटवारा, BJP-17, JDU-16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पशुपति पारस के हाथ खाली

Lok sabha chunav: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा कर दिया गया है। यह भी साफ हो गया है कि एनडीए के साथ चिराग पासवान के लोक जनशक्ति पार्टी ही चुनाव लड़ेगी। भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़ेने एनडीए के सभी नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन के सभी सीटों के लिए बंटवारे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फार्मूले पर सभी के साथ चर्चा हो चुकी है और एनडीए में शामिल सभी दल इससे सहमत हो गए हैं।

जो फार्मूला एनडीए के घटक दलों ने तय किया है उसके मुताबिक  बीजेपी 17 सीटों पर लोक सभा चुनाव लड़ेगी, जबकि जेडीयू को 16 सीटें दी गई है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर और मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को एक सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट दी गई है।  सबसे गौर करने वाली बात इसमें यह रही कि इसमें पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी को कोई भी सीट नहीं दी गई है। पहले ही पारस ने अपने बगावत के संकेत देते हुए कहा था कि उनके पास और भी विकल्प खुले हुए हैं।

बीजेपी इन लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव: Lok sabha chunav

पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, पश्चिम चम्पारण, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, महाराजगंज, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सूर, सासाराम और अररिया

जदयू के खाते में आई ये सीटें

बाल्मिकी नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालन्दा, जहानबाद और शिवहर

whatsapp channel

google news

 

चिराग पासवान पांच सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई

जीतन राम मांझी की पार्टी गया सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं उपेंद्र कुशावाहा की पार्टी करकट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

सात चरणों में बिहार में लोकसभा चुनाव: Lok sabha chunav

वहीं बात करें बिहार में लोक सभा चुनाव कि तो इस बार सात चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होगी.

2019 में NDA ने जीती चुकी है 39 सीटें

साल 2019 के लोकसभा चुनाव कि बात करें तो एनडीए (भाजपा, जदयू और एलजेपी) ने उसमे शानदार जीत हासिल किया था। पिछले बार एनडीए ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल किया था, वहीं महागठबंधन के खाते में सिर्फ  एक किशनगंज सीट आई थी. इसपर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.

Share on