Bihar Weather: बिहार में फिर से शुरू होने वाला है बारिश का दौर, इन जिलों में पूरे हफ्ते होगी बारिश, जाने अपडेट

Bihar Weather: मार्च से लेकर मई महीने तक प्री मानसून का मौसम होता है. प्री मानसून के दौर में ओले गिरना, बिजली चमकना और धूल भरी आंधी चलना आम बात होती है. ऐसे मे सोमवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और अधिकांश जिलों में बारिश होगी.

बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली भी गिरेगी और इसके अलावा तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार प्री मानसून में मौसम का हाल बदला रहेगा और तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.

19 मार्च से शुरू होने वाला है बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बिहार में अभी शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही है. हिमालय पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिणी उड़ीसा तक झारखंड और गंगिया पश्चिम बंगाल होते हुए निम्न दबाव की एक रेखा गुजर रही है. इसके प्रभाव के कारण 19 मार्च से 21 मार्च तक मौसम बदला हुआ रहेगा.

इस दौरान में गर्जन की संभावना है और खुले आसमान में काम नहीं करने की जरूरत है वरना बिजली गिर सकती है. मौसम वैज्ञानिको की माने तो बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. होली से पहले बारिश होने से तापमान में नमी बनी रहेगी और गर्मी का असर कम दिखेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इन जिलों में होगी बारिश: Bihar Weather

19 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में बारिश होने की संभावना है.

20 मार्च को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. 21 मार्च को जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में बारिश के साथ बिजली भी गिरने की संभावना बन रही है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

Share on