Elections 2024: पास मे नहीं है वोटर आईडी कार्ड? तो इन डॉक्यूमेंट के जरिए भी डाल सकते हैं वोट, जानिए नियम

Elections 2024: 16 मार्च को इलेक्शन कमीशन के द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है.सात चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन होगा.19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. आठ राज्यों में 57 सीटों पर वोटिंग होनी है.

18 साल के ऊपर के सभी लोग वोटर आईडी कार्ड के जरिए वोट डालते हैं. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की वोटर आईडी कार्ड के बिना आप किन डॉक्यूमेंट की मदद से वोट डाल सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट की मदद से डाल सकते हैं वोट: Elections 2024

लोकसभा चुनाव अब नजदीक है और अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या फिर आपका वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है तो आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं. इलेक्शन कमीशन के द्वारा 12 ऐसे डॉक्यूमेंट बताए गए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से वोट डाल सकते हैं.

आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, गवर्नमेंट सर्विस कार्ड, पासपोर्ट, फोटो पेस्टेड पेंशन कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पासबुक, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड और ऑफिशियल आइडेंटी कार्ड में से कोई कार्ड दिखाकर आसानी से वोट डाल सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

वोटर लिस्ट में होना चाहिए नाम

अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो आप अन्य सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स दिखाकर भी आसानी से वोट डाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में नाम होना बहुत जरूरी है. चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप अन्य वैलिड डॉक्युमेंट दिखाकर भी आसानी से वोट डाल सकते हैं. लेकिन आप तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम वोटर लिस्ट में हो, अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो आप किसी भी डॉक्यूमेंट की मदद से वोट नहीं डाल सकते हैं.

Share on