MI पिचकारी: इस होली पिचकारी लॉन्च करने जा रही श्यओमी; जानें क्या होगी इसकी खासियत; देखे Video

XIAOMI ने भारत में अपनी सबसे महंगे स्मार्टफोन को लांच किया है. इसका नाम XIAOMI 14 सीरीज है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम XIAOMI 14 और XIAOMI 14 ULTRA है. अब कंपनी इस महीने एक नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च करने वाला है जी हां होली के दौरान कंपनी एक पिचकारी (MI Water Gun) लॉन्च करेगा. जानते हैं क्यों खास होगा यह प्रोडक्ट…

XIAOMI का नया प्रोडक्ट होगा खास

MI इस महीने भारत में वाटर गन यानी की पिचकारी लॉन्च करने वाला है. होली के अवसर पर अब यूजर्स टेक्निकल होली खेल सकते हैं. श्यओमी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, इसमें उन्होंने अपने हाथ में एक प्रोडक्ट लिया है लेकिन पिक्चर को ब्लर कर दिया गया है. उन्होंने लिखा है कि मेरे पास श्यओमी का सुपर कूल प्रोडक्ट है. शुक्रवार का दिन और भी शानदार हो गया है आप हमारे साथ जुड़े रहे.

हालांकि उन्होंने इस प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया. लेकिन यूजर्स ने कमेंट में कहा है कि यह वाटर गन यानी की पिचकारी है जिसे होली के अवसर पर लॉन्च किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो इस प्रोडक्ट का नाम XIAOMI MIJIA PULSE GUN या XIAOMI PULSE WATER GUN हो सकता है. कंपनी के द्वारा भारत से बाहर इस प्रोडक्ट को लांच कर दिया गया है. यूके का एक वीडियो लॉन्च किया गया है जिसमें इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का और इसकी खासियत के बारे में बताया गया है.

जानिए क्या होगी इसकी खासियत: MI Water Gun

वीडियो में यूजर ने श्यओमी प्लस वाटर गन का इस्तेमाल करते हुए इसकी खासियतों को विस्तार से बताया है. इसके ऊपर हिस्से को चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है. यूजर की माने तो एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

whatsapp channel

google news

 

इस पिचकारी में अगले हिस्से पर एलईडी लगे हुए हैं, जिसमें इस पिचकारी का स्टेटस दिखाया जाता है कि बैटरी कितनी बची है और उसमें कितना पानी है. इस वाटर गन के टॉप पर एक डिस्प्ले दिया गया है, जिसे दबा कर उसे रैपिड फायर यानी की पानी के बड़े बुलेट छोड़ सकते हैं. पानी भरने के लिए भी इसमें एक बटन दिया गया है.

पानी में डूबाने के बाद जैसे ही ट्रिगर दबाया जाता है अपने आप इसमें पानी भरने लगता है और इसमें साइड में एक एलइडी लगी है जिसके माध्यम से आप अपनी को देख सकते हैं. पानी भरने के बाद आप इसे बंदूक की तरह आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में लांच होने के बाद देखना होगा कि इसकी कीमत कितनी होगी.

Share on