Lok Sabha Election: चुनाव के वजह से बंद रहेगा शेयर मार्केट, जानिए कब-कब शेयर मार्केट में नहीं होगा कारोबार

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी है, शनिवार को चुनाव के तरीकों का ऐलान कर दिया गया. अप्रैल से लेकर जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन होगा. चुनाव का असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में भी कुछ दिन छुट्टी रह सकती है.

महाराष्ट्र में वोटिंग की तारीख

महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने वाला है. राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होगा. महाराष्ट्र के धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर में वोटिंग होना है.

पहले भी बंद रहता था शहर बाजार: Lok Sabha Election

भारत का मुख्य शेयर बाजार मुंबई बेस्ड आधारित है. मुंबई में 20 मई को वोटिंग होना है ऐसे में 20 मई को लोकसभा चुनाव के वजह से घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. स्थानीय सरकार के द्वारा वोटिंग के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाती है. उम्मीद है कि मुंबई में लोकसभा चुनाव के दिन शेयर मार्केट बंद रहेगा. साल 2014 और 2019 में भी वोटिंग के दिन शेयर मार्केट बंद था. लेकिन अभी 20 मई को छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है.

मार्च में भी अभी दो छुट्टियां पढ़ने वाली है. 25 मार्च को होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा उसके बाद 29 मार्च को घरेलू शेयर बाजार में गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी. अप्रैल के महीने में भी शेयर बाजार 2 दिन के लिए बंद रहेगा. 11 अप्रैल को रमजान और 17 अप्रैल को रामनवमी के लिए छुट्टी रहेगी.1 मई को भी महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर मार्केट में कोई काम नहीं होगा.

whatsapp channel

google news

 

चुनाव के वजह से शेयर मार्केट पर भी असर देखने को मिलेगा. अगर चुनाव में रुख मौजूदा सरकार के दोहराने का होता है तो उसे बाजार में उत्साह देखने को मिलता है और बाजार नहीं ऊंचाइयों की तरफ जाता है. लेकिन अगर सरकार बदलने वाला होता है तो बाजार मे उल्टा संकेत भी देखने को मिलता है. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

Share on