जानिए कैसे दुकान पर लगाने के लिए मिलता है UPI QR Code? बेहद आसान है प्रक्रिया

आज का युग डिजिटल पेमेंट का युग है. आजकल हर दुकानदार के पास एक बार कोड होता है. जिसके पास QR कोड नहीं होता है, वह आसानी से QR कोड डाउनलोड (UPI QR Code) कर सकते हैं. आजकल डिजिटल जमाना चल रहा है जिसमें लोग अपने पास कैश नहीं रखते हैं. घर से कोई भी सामान खरीदना हो तो लोग अपना मोबाइल लेकर जाते हैं.

सब्जी वाले को पेमेंट करना हो या फिर किराने के दुकान पर कोई चीज खरीदनी हो हर काम लोग यूपीआई के जरिए करने लगे हैं. यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको दुकान पर QR कोड लगा हुआ दिखाई देगा. यहां पर स्कैन करके आप दुकानदार के खाते में सीधा पैसा भेज सकते हैं.

मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं UPI QR Code

लेकिन छोटे दुकानदार को नहीं पता होता है कि उन्हें कैसे QR कोड मिलेगा. ऐसे में उन्हें काफी नुकसान भी होता है. पेटीएम फोनपे और बाकी यूपीआई पेमेंट एप्स के जरिए आप आसानी से QR कोड मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह की राशि देने की जरूरत नहीं होगी.

अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेटीएम बिजनेस एप के जरिए QR कोड प्राप्त हो जाएगा. इसके लिए आपको बैंक का खाता नंबर पैन नंबर और बाकी जरूरी दस्तावेज देना होगा.

whatsapp channel

google news

 

इस तरह आप बाकी एप्स से भी अपना QR कोड डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ अप आपको ऑर्डर करने की सुविधा देती है. हालांकि कई ऐसे एप्स है जो अपना प्रमोशन करने के लिए अपने लोगों को भेज कर खुद दुकान पर QR कोड लगवाते हैं. इससे लेनदेन की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है.

Share on