Petrol Diesel Price: चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, यहां 15.3 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: चुनाव से पहले मोदी सरकार ने लक्ष्यदीप के जनता को बड़ी राहत दी है. लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल का कीमतों में 15.3 रुपए की कटौती की गई है. चुनाव की तारीख घोषणा होने के कुछ समय पहले ही सरकार ने पेट्रोल डीजल के रेट में कटौती की घोषणा की. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लक्षद्वीप तक ईंधन पहुंचाने के लिए स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में भी पेट्रोल के रेट में कटौती किया है.

आज चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है और चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. इससे आम जनता को काफी फायदा मिलेगा.

पेट्रोलियम मंत्रालय ने आईओसी से मिली जानकारी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा कि पेट्रोल और डीजल के कीमतों में लक्ष्यदीप के एंड्राट और कल्पेनी द्वीपों में 15.3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की गई है.

कवरत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल के कीमत 105.94 प्रति लीटर से घटकर 100.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है. एंड्रॉयड और कल्पेनी में पेट्रोल की कीमत 116 रुपए से घटकर 100.75 प्रति लीटर हो गया है.

whatsapp channel

google news

 

16 मार्च से प्रभावित हो गई है पेट्रोल डीजल की नई दरे: Petrol Diesel Price

कावारती तथा मिनी काय में डीजल की दर पहले 110.91 रुपए थी जो घटकर 95.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 16 मार्च से पेट्रोल डीजल के इस नई दरों को लागू कर दिया जाएगा.

Also Read: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

मंत्रालय ने पोस्ट में कहा कि लक्षद्वीप में IOC कर द्विपो-कावारती और मिनी कोयल में डिपो है और इन डिपो में उत्पाद की आपूर्ति केरल के कोच्चि में स्थित आईओसी डिपो से किया जाता है.

Share on