Ather Rizta: एथर का फैमिली स्कूटर आज हुआ लॉंच, सिंगल चार्ज मे मिलेगी 160 किलोमीटर की रेंज; कीमत बस इतनी

भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Family Electric Scooter) लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने Ather Rizta के नाम से उतारा है। कंपनी का कहना है कि इसे खास तौर पर भारतीय परिवारों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है। Ather Rizta में आपको बड़ी सीट के अलावे इसमें बड़ी स्टोरेज जो की 56 लीटर की है, दिया जा रहा है। इसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से काफी सामान ले जा सकते हैं। कंपनी ने इससे काफी कम कीमत में में लॉन्च किया है। आईए जानते हैं एथेर एनर्जी की नई बाइक Ather Rizta के सभी खूबियों के बारे में:-

Ather Rizta में काफी कमाल के फीचर्स और तकनीक यूज किए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने सेगमेंट में काफी अलग बनाती है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने इस पर बताया कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर मे चालक और सहयात्री के बेहतर सिटिंग एक्सपीरियंस के लिए काफी बड़ा स्टिंग स्पेस दे रही है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी काफी ज्यादा है।

Ather Family Electric Scooter

बैटरी पैक और रेंज

कंपनी ने Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट Rizta S और Rizta Z में लाया गया है जो कि दो अलग-अलग बैट्री पैक के साथ है। Rizta S मे छोटी बैटरी जो की 2.9 kWh की है दी गई है, इससे आपको सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर की रेंज मिलेगी, वहीं रेट Rizta Z में बड़ी बैट्री पैक 3.7 kWh दी गई है, यह सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Ather Rizta storage

गौरतलब है कि Ather Rizta को एक फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह इसकी बड़ी सिटिंग स्पेस और स्टोरेज कैपेसिटी है। इस मामले पर कंपनी का कहना है कि इसमें लंबे कद के लोगों को भी काफी आराम और काफी स्पेस मिलेगा। इसके अलावा पीछे बैठने वाले के लिए बैक रेस्ट सपोर्ट भी दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

इसकी स्टोरेज कैपेसिटी कमाल की है, इसमे 22 लीटर का फ्रंट स्टोरेज और 34 लीटर के बूट स्पेस दिया गया है, यानी कि इसमें कुल मिलाकर आपको 56 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी दी गई है। इसके अलावा अंडर सीट स्टोरेज में कंपनी ने एक छोटा सा पैकेट भी जोड़ा है, जहां पर आप अपने पर्सनल सामान जैसे कि वॉलेट, साफ करने वाला कपड़ा या फिर कोई छोटी चीज रख सकते हैं।

Ather Rizta

कैसे हैं फीचर्स:

Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर मे डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो 450एस में भी मिलता है. जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जैसा कि 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है. इसके अलावे टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच अलॉय फ्रंट व्हील और फ्रंट डिस्क, सिक्योरिटी कवर और एक रैपराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है.

एथर एनर्जी की नई Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर की बटरी कमाल की हैं । हाल में ही कंपनी ने इस स्कूटर की बैटरी का एक ड्रॉप टेस्ट किया था जिसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया था.  इस वीडियो में- एक व्यक्ति स्कूटर में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी को लेकर एक क्रेन पर चढ़ जाता है. फिर 40 फीट की उंचाई से बैटरी को नीचे की तरफ गिरा (Drop-Test) दिया जाता है. जान करआओको हैरानी होगी कि बैटरी इतनी उंचाई से गिरने के बाद के भी बिल्कुल सुरक्षित रह जाती है.

देखें विडियो:-

Share on