89 साल पहले एक आइस्क्रीम के बराबर थी आप की साइकिल की कीमत, नहीं यकीन तो देख लें ये पुराना बिल

Social Media Viral Story: यह बात हर घर में देखी जाती है कि जब भी घर में कोई नई चीज खरीद कर आती है, तो घर में मौजूद बुजुर्ग लोग सबसे पहले उसकी कीमत पूछते हैं। सबसे पहले वह उस चीज को लेकर यही सवाल करते हैं कि- कितने की है? ऐसे में अगर आज कोई बुजुर्ग मार्केट में मिलने वाली साइकिल की कीमत सुनता है तो हैरान हो जाता है, क्योंकि मौजूदा समय में मार्केट में साइकिल 10 से 15 हजार रुपए के बजट में मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी ये साइकिल इतने सस्ते दामों पर मिलती थी जितने में आज आपसे एक सस्ती वाली आइसक्रीम खा पाते हैं। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं है, तो आइए हम आपको बिल के साथ इसका पूरा प्रूफ दिखाते हैं।

89 साल पहले 18 रुपए थी साइकिल की कीमत

बीते कुछ समय में गांव से लेकर शहरों तक लोगों ने मोटरसाइकिल छोड़ साइकिल की सवारी करना शुरू कर दिया है, क्योंकि साइकिल ना सिर्फ छोटे सफर के लिए एक अच्छा वाहन है बल्कि इसके साथ ही ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है। ऐसे में बीते कुछ सालों में साइकिल की डिमांड तेजी से बढ़ी है और बढ़ती डिमांड के कारण इसकी कीमतें भी आसमान छूने लगी है। मौजूदा समय में सबसे कम बजट की साइकिल भी 8 से 10 हजार रुपए की कीमत में आती है। ऐसे में अगर हम कहें कि 1934 में यही साइकिल ₹18 की आती थी, तो क्या आप यकीन करेंगे?

1934 Cycle Bill

अब इस बिल को देखकर तो आपको यकीन आ ही गया होगा। बता दे यह बिल 89 साल पुराना है। यह बिल इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल में आप देख सकते हैं कि एक साइकिल की कीमत ₹18 लिखी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बिल कोलकाता के मणिकताल स्थित साइकिल वर्क्स का है। बिल की तारीख 7 जनवरी 1934 है। वही इस बिल को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा- मुझे लगता है तब के 18 रुपए आज के 1800 के बराबर होंगे।

बता दे इस तरह का हैरान कर देने वाला बिल पहली बार सोशल मीडिया पर नजर नहीं आया हैं। इससे पहले भी कई मोटरसाइकिल और कार की कीमत के पुराने बिल काफी वायरल हो चुके हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on