पटना से पूर्णिया तक झमाझम हो रही बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी; जाने आपके शहर का मौसम कैसा है?

Weather Report Today: बिहार की राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में मानसून जमकर बरस रहा है। ऐसे में जहां राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र ने मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पटना, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, पूर्णिया और सुपौल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी बिहार में पूरे दिन इन हिस्सों में झमाझम बारिश होगी, तो वहीं दूसरे अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा बिहार का इस हफ्ते का मौसम?

बिहार में अगले 6 दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त से ही बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जाते गए हैं। वहीं 26 अगस्त से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश में कमी आने के आसार हैं।

इस दिन पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मुंगेर, खगड़िया, बांका, भागलपुर और कटिहार जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

वही मौसम विभाग ने 26 अगस्त को पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, बेगूसराय, रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर सहित कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना के साथ अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि 27 अगस्त को मानसून की रफ्तार कुछ हद तक धीमी पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून की रफ्तार हो जायेगी, हालांकि फिर भी अधिकांश शहरों में हल्की से मध्यम बारिश लगभग 30 अगस्त तक जारी रहेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on