करोड़पति से रोड़पति हो जायेंगे अगर UPI से पेमेंट करते हुए भूलकर भी कर दी ये गलतियां

बदलते दौर के साथ आज टेक्नोलॉजी का ट्रेंड बढ़ गया है। बीते कुछ सालों में लोगों ने ऑनलाइन और डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) को बड़ी स्पीड के साथ अपनाया है। ऐसे में कैशलेस ट्रांजैक्शन (Cashless Payment) और ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सबसे पसंदीदा तरीका (Online UPI Payment Tips) माना जाता है, क्योंकि यह एक काफी सिक्योर्ड प्लेटफार्म इस्तेमाल करता है। इन सबके बावजूद भी कई बार यूजर्स हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं और एक पल में ही लाखों-करोड़ों के घोटाले (Cyber Crime) का शिकार हो जाते हैं।

online transaction Tips

संभल कर करें UPI का इस्तेमाल

ऐसे में अगर आप भी डिजिटल पेमेंट या डिजिटल ट्रांजेक्शन या भुगतान का तरीका अपनाते हैं, तो साइबर क्राइम से सतर्क रहने के लिए कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखें, क्योंकि साइबर क्राइम के जरिए रोजाना कई यूजर्स के खाते से लाखों रुपए उड़ रहे हैं। ऐसे में आप अपने लेन-देन और अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का खास तौर पर ध्यान रखें और खुद को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाएं।

online transaction Tips

whatsapp channel

google news

 

नए और अनजान ऐप मत करें डाउनलोड

दरअसल इन दिनों हैकर्स फ्रॉड करने के लिए सबसे ज्यादा नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप अपने फोन में किसी भी नए या अनजान ऐप को डाउनलोड करने से खुद को बचाएं, क्योंकि हैकर्स इन्हीं नई ऐप का इस्तेमाल करके आपके फोन से आपकी जरूरी जानकारी को चुरा लेते हैं और चंद पलों में ही आपको कंगाल बना देते हैं।

online transaction Tips

कभी ना शेयर करें OTP

इसके साथ ही इस बात का भी खास तौर पर ध्यान रखें कि कभी भी किसी के साथ भी अपना ओटीपी शेयर ना करें, क्योंकि फ्रॉड आजकल एक तरीका बेहद आसानी से अपनाते हैं। इसके लिए वह ग्राहकों को बैंक एग्जीक्यूटिव बनकर उनसे डेबिट कार्ड या दूसरी कई डिटेल्स के बारे में पूछताछ कर उनसे उनका ओटीपी मांगते हैं और पलभर में ही उनके बैंक अकाउंट से लाखों की चोरी कर लेते हैं।

online transaction Tips

पासवर्ड बनाते समय इस बात का रखें ध्यान

इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जैसे आजकल पेटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे यह ऐप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इन एप का पासवर्ड बनाने से पहले यह ध्यान रखें कि कभी भी अपना डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर अपने एप का पासवर्ड ना बनाएं, क्योंकि हैकर्स के लिए इस बात का अंदाजा लगाना बेहद आसान होता है।

Share on