भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट किया गाड़ी, रोज इतना रुपए कमा लेते हैं दोनों पति-पत्नी।

एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की है। इस प्यार की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर है। भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करने वाले संतोष ने अपनी पत्नी को मोपेड खरीद कर गिफ्ट में दिया है। दोनों दंपति मोपेड से भीख मांगने निकल जाते हैं। संतोष और उसकी पत्नी मुन्नी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की है। संतोष पैर से विकलांग है। ट्राई साइकिल के सहारे घूम-घूम कर भीख मांगते हैं और पत्नी की मदद भी करते हैं।



संतोष बताते हैं कि खुद ट्राई साइकिल पर बैठते थे और पत्नी पीछे से धक्का देती थी। कई बार यह स्थिति आ जाता था कि सड़क खराब होने के चलते पत्नी के लिए ट्राई साइकिल को धक्का लगाना काफी कठिन होता था। संतोष यह देखने के बाद मजबूर हो गए।‌ कई बार उसकी पत्नी बीमार हुई। इसका इलाज कराने में भी अच्छी खासी रकम खर्च करना पड़ा। एक दिन पत्नी मुन्नी ने संतोष को मोपेड खरीदने को सलाह दिया। मुश्किल दौर को देखते हुए संतोष ने भी सोच लिया कि किसी भी परिस्थिति में अपने पत्नी के लिए मोपेड खरीदेगा।

यहाँ भीख मांगते है पति-पत्नी 

दोनों पति पत्नी दरगाह, मंदिर और बस स्टैंड में जाकर भीख मांगते हैं, रोजाना लगभग 300 से 400 रुपए तक का कमा भी लेते थे। दो टाइम का खाना भी दोनों को आराम से मिल जाता था। थोड़ा-थोड़ा पैसे जोड़कर संतोष ने 4 वर्ष में लगभग 90000 रुपए जोड़ लिए और पिछले शनिवार को नकद देकर मोपेड खरीद ली इसके साथ ही उन्होंने अपने सपने को साकार किया। किसी शख्स ने इन दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मालूम हो कि छिंदवाड़ा के कस्बों में यूपीआई से भीख मांगने वाला भिखारी भी सुर्खियों में रह चुका है। अब संतोष और मुन्नी की चर्चा चारों और रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on