सबसे ज्यादा सेल होने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पहली बार मिल रहा 41 हजार रुपए का डिस्काउंट, बस 31 मार्च तक ऑफर

टीवीएस भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है. टीवीएस के द्वारा अपनी सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर अभी तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस पर आपको 41000 का डिस्काउंट (tvs iqube discount) मिल रहा है. डीलर्स के लिए जारी किए गए डिस्काउंट फ्लायर के अनुसार ₹6000 का कैशबैक डिस्काउंट भी आपको इसपर मिलेगा. वहीं अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नो कॉस्ट EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको 7500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी पर ₹5000 का एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल रहा है. 31 मार्च 2024 तक यह ऑफर जारी रहेगा.

1 अप्रैल से महंगी हो जाएगी क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर: tvs iqube discount

आपको बता दे 1 अप्रैल 2024 से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME 2 सब्सिडी मिलने बंद हो जाएगी. इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं किया है. अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 22,065 की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन सब्सिडी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई अन्य डिस्काउंट भी मिल रहे हैं जिसके बाद इसके डिस्काउंट ऑफर 40,564 रुपए की हो जाती है. हालांकि 1 अप्रैल के बाद इसके कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी.

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और डेली खर्च

टीवीएस मोटर ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशियल पेज पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के खर्च को समझाया है. कंपनी ने जानकारी दिया है कि पेट्रोल गाड़ी में प्रति लीटर ₹100 खर्च करने होते हैं ऐसे में पेट्रोल स्कूटर में 50,000 किलोमीटर चलने पर लगभग ₹1,00,000 का खर्च आता है. वहीं दूसरी तरफ iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000 किलोमीटर चलने पर 64,66 का ही खर्च आएगा. इस पर जीएसटी सेविंग होगा और इसके सर्विस और मेंटेनेंस का खर्च भी बचेगा. इस तरह 5,0000 किलोमीटर पर iQube 93,500 रुपए की बचत कराएगा.

टीवीएस ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज करने में मात्र 19 रुपए का खर्च आएगा और 4 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 145 किलोमीटर चला सकते हैं. 1 महीने में इसे चार्ज करने में औसतन खर्च ₹150 आएगा. यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि कई फीचर्स से भी लैस है.

whatsapp channel

google news

 

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन, क्लीन यूआई, इंफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉइस एसिस्ट अलेक्सा स्किल सेट, इंटूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, सेफ्टी इनफॉरमेशन ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Also Read: ट्रेन में ऐसे मंगवायें अपने मनपसंद रेस्टोरेंट का खाना, जानिए क्या है तरीका?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.1kWh का बैट्री पैक मिलता है जिसका रेंज 140 किलोमीटर है. इसके साथ देश में आपको म्यूजिक कंट्रोल व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, वॉइस एसिस्ट और अलेक्सा आदि मिलेगा. यह 1.5 किलोवाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Share on