भारत में जल्‍द शुरू हो सकती है पहली उड़ने वाली कार, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी

भारत में जल्द ही हाइब्रिड उड़ने वाली कार शुरू हो सकती है, इसे लेकर देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि विनीता एरो मोबिलिटी की युवा टीम बहुत जल्द ही एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार बनासकती है। इस बारे में विनीता ऐरो मोबिलिटी की टीम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने इस मॉडल से रूबरू करवाया है। इसके शुरू  होने के बाद इसका उपयोग लोगों के द्वारा, कार्गो  के परिवहन के लिए  साथ-साथ चिकित्सा आपातकालीन सेवाओं के लिए भी किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि वर्तमान में उड़ने वाली कार पर बोइंग, एअरबस सहित उबर जैसी कई सारी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं। इसके अलावा m.i.t. टेक्नोलॉजी द्वारा हाल में ही एक रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ वर्षों में लगभग 20 उड़ने वाले वाहन लॉन्च किया जा सकता है। यूरोप से लेकर उतरी अमेरिका, एशिया मे कई कंपनियां उड़ने वाली कार और छोटे वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग वाहन जैसे वाहनों पर काम कर रही  हैं उनमें से कई को 2030 तक फंक्शनल करने की उम्मीद है। यह सारी घटनाएं ऐसे संकेत दे रहे हैं कि आने वाले भविष्य  उड़ने वाली कारों की होगी।लेकिन अभी भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस तरह के वादे और दावे कई वार किए जा चुके हैं।

whatsapp channel

google news

 

वास्तविकता बनने के दौरान आएगी और चुनौती

उद्योग जगत के इंजीनियर और विशेषज्ञ इस बारे में बताते हैं कि उड़ने वाले कारों से जुड़ी अभी तक कई छिपी हुई चुनौतियां सामने नहीं आई है, जिन्हें हवाई यातायात की वास्तविकता बनने के दौरान वाहन निर्माताओं की इसकी  आवश्यकता पड़ेगी। गौरतलब है कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन फरवरी महीने में एक ऐसे कार की मंजूरी थी दी थी जो आसमान में 10000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है। इस कार  बनाने वाली कंपनी का नाम टेराफूगिया ट्रांजिशन है। इस कंपनी ने दावा किया है कि यह कार जमीन पर भी चलेगी और हवा में भी उड़ेगी। कंपनी ऐसे कई तरह केकारों  को बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

Share on