एप्पल वॉच की तरह दिखती है यह शानदार स्मार्ट वॉच, कीमत है मात्र ₹2000, फीचर भी शानदार

Smart Watch Under 2000: कुछ समय पहले दुबई की टेक कंपनी Endefo के द्वारा दो स्मार्ट वॉच लॉन्च किया गया जो देखने में बिल्कुल एप्पल की तरह दिखती है। आपको बता दे की देखने में भले ही एप्पल की तरह है लेकिन इसकी कीमत एप्पल स्मार्ट वॉच से बिल्कुल कम है। हम बात कर रहे हैं Enfit NEO Series की इसमें आपको दो स्मार्ट वॉच Enfit NEO & Enfit NEO pro को लांच किया गया है।

कीमत है बेहद कम

सबसे बड़ी बात है कि इस स्मार्ट वॉच का कीमत बेहद ही कम है। जी हां इसकी कीमत मात्र ₹2000 है और इस डिवाइस में आपको 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में और सारी डिटेल्स-

Smart Watch Under 2000: Enfit NEO Series price

बात अगर कीमत की करें तो इस सीरीज के डिवाइस की वास्तविक कीमत 699 रुपए है लेकिन इस डिवाइस को कम कीमत में कंपनी के द्वारा पेश किया गया है। Enfit NEO & Enfit NEO Pro वास्तविक लॉन्च कीमत 6999 और 7999 है लेकिन आप इसको 1999 और 2499 रुपए में खरीद सकते हैं।

आप अगर इस स्मार्ट वॉच को खरीदना चाहते हैं तो भारत के कई शहरों में 2000 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर इसको उपलब्ध कराया गया है। दिल्ली, गुजरात और मुंबई में इसे अभी तक उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी इसे खरीद सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:नई बाइक को भूल कर भी ना चलाएं 40-50 KMPH से ऊपर, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने; जाने क्यों

Enfit NEO Series के स्पेसिफिकेशंस

बात अगर फीचर्स की करें तो इसमें 1.9 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी वही neo pro मैं आपको 2.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। यह दोनों डिवाइस 600 nits पिक ब्राइटनेस प्रदान करती है जिससे तेज धूप की स्थिति में भी डिस्प्ले आसानी से दिखेगा।

  • इन दोनों डिवाइस में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे आप आसानी से कॉल को रिसीव और डिस्कनेक्ट कर पाएंगे।
  • दोनों डिवाइस में 135 से अधिक सपोट्स मोड देखेंगे जिससे आप आसानी से अपने आपको स्वस्थ रख पाएंगे।
  • हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इन दोनों सीरीज में आपको लाइव हार्ट रेट मॉनिटर ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग जैसी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
  • किसके साथ इसमें कैमरा कंट्रोल के साथ कई भाषाओं के लिए सपोर्ट डुएल स्क्रीन वॉइस असिस्टेंट और यूआई मोड भी मिलेगा।
Share on