जब मुस्लिम प्रेमिका से शादी करने के लिए पंकज उधास ने तोड़ दी थी धर्म की दीवारें, दिलचस्प है लवस्टोरी

Pankaj Udhas Death: आज बॉलीवुड के गलियारों से दुख भरी खबर सामने आई है। चिट्ठी आई है…जैसा हिट गाना गाने वाले पंकज उधास अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 26 फरवरी 2024 को मुंबई में उनका निधन हो गया है. पंकज के एकाएक निधन होने से फैंस काफी दुखी है और सेलिब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पंकज अपने पीछे अपनी दो बेटियां और पत्नी को छोड़ गए हैं.

कुछ समय पहले हुई थी पंकज की बड़ी बेटी की शादी

पंकज ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए धर्म के दीवारें तोड़ दी थी. धर्म की दीवारें तोड़कर पंकज ने फरीदा से शादी किया था. फरीदा की दो प्यारी बेटियां नायाब और रीवा है. पंकज की बेटियां भी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. पंकज की बड़ी बेटी नायाब अपनी म्यूजिक बैंड चलाती है और कई सो ऑर्गेनाइज करती है. पंकज की बड़ी बेटी की शादी भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन ओजस अधिया से हुई है और छोटी बेटी लाइमलाइट से बेहद दूर रहती है.

फिल्मी है पंकज और फरीद की लव स्टोरी (Pankaj Udhas Death)

पंकज की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी है. मशहूर सिंगर पंकज उधास ग्रेजुएशन कर रहे थे वही फरीदा एक एयर होस्टेस थी. पहली मुलाकात में ही पंकज को फरीदा पसंद आ गई. पंकज और फरीदा में दोस्ती हुई फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. फरीदा और पंकज ने एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला लिया.

whatsapp channel

google news

 

हालांकि दोनों के बीच धर्म की दीवारें आ गई. फरीदा मुस्लिम परिवार से आई थी और उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर भी थे यही वजह था कि पंकज काफी डरे थे. लेकिन अपने प्यार को पाने के लिए पंकज ने हिम्मत जुटा और फरीदा के घर उनके पिता से बात करने गए. पंकज उधास ने अपनी बातों से फरीदा के पिता का दिल जीत लिया और वह दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए.

जानिए कितनी है पंकज उधास की नेटवर्थ

पंकज उधास ने कई सारे एल्बम और गानों में काम किया है और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है. आखरी बार पंकज ने” रात भर तन्हा रहा” गाना गया था और यह राज बब्बर और जीनत अमान का फिल्म “दिल तो दीवाना है” का गाना था. गजल गाने के साथ ही पंकज अपने यूट्यूब चैनल पर भी काम करते थे और लाइव परफॉर्मेंस भी देते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका नेट वर्थ 24 से 25 करोड रुपए है.

Share on