जानिए कितने साल तक वैलिड होता है FasTag, कब हो जाता है एक्सपायर

FasTag Validity: आप अगर कार चालक हैं तो आपको फास्ट टैग के बारे में जानकारी जरूर होगी. क्योंकि आपकी कार पर फास्टटैग का स्टीकर लगा होगा. भारत में चलने वाले हर वाहन पर फास्ट टैग लगा होना जरूरी है, इसी के जरिए टोल प्लाजा पर टैक्स कटता है और आपकी कार टोल प्लाजा से निकलती है.

बिना फास्ट टैग के नहीं चला सकते हैं कार

बिना फास्टैग के गाड़ी चलाने पर आपको टोल प्लाजा पर काफी देर तक रुकना पड़ता है और दोगुने पैसे भी देने होते हैं. हालांकि फास्ट टैग से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है. अब कोई एक से ज्यादा फास्ट ट्रैक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही फास्ट टैग का केवाईसी भी जरूरी है.

फास्ट ट्रैग की होती है वैलिडिटी : FasTag Validity

आपको यह भी पता होना चाहिए कि फास्ट टैग की एक वैलिडिटी होती है, जिसके बाद फास्ट टैग काम करना बंद कर देता है. फास्ट टैग खरीदने के बाद 5 साल तक यह वैलिड होता है.

whatsapp channel

google news

 

जैसे ही आपका फास्ट टैग किसी तरह डैमेज या फिर खराब हो जाता है तो आपको उसे बैंक से संपर्क करना होगा जहां से आपने इसको इशू कराया था. इसके बाद आपको नया फास्ट ट्रैक का स्टीकर दिया जाएगा.

हालांकि कुछ समय पहले सड़क एवं परिवहन मंत्री ने ऐलान किया कि अब जल्द ही सेटेलाइट से टोल टैक्स कटेगा. सैटेलाइट से जब यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी तब टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी जाम नहीं लगेगी. हालांकि कब से सेटेलाइट से टोल टैक्स कटेगा इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Share on