VIP Number Plate: कार या बाइक के लिए चाहिए मनपसंद नंबर तो ये है सबसे आसान तरीका, जानें कितना करना पड़ेगा खर्च

VIP Number Plate: आपने अक्सर सड़कों पर गाड़ियां चलते हुए देखा होगा. इनमें से कुछ गाड़ियां महंगी होती है और कुछ सस्ती गाड़ियां होती है. अपने इन गाड़ियों में नंबर प्लेट लगे हुए भी देखा होगा.अपने नंबर प्लेट देखकर जरूर सोचा होगा कि यह नंबर प्लेट कैसे मिलता है. कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने मनपसंद नंबर प्लेट को चुनते हैं लेकिन मनपसंद नंबर प्लेट चुनना आसान नहीं होता है. मनपसंद नंबर प्लेट को पाने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मनपसंद नंबर प्लेट पा सकते हैं.

मनपसंद नंबर प्लेट के लिए करना होता है ऑनलाइन आवेदन: VIP Number Plate

सामान्यतः जब कोई गाड़ी लेता है तो परिवहन विभाग के तरफ से उसे कोई रेंडम नंबर दे दिया जाता है जो की गाड़ी के नंबर प्लेट पर लगाया जाता है. लेकिन अगर आपको अपना मनपसंद नंबर चाहिए तो आपको परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. वहां पर कई सारे VIP नंबर होते हैं. अलग-अलग नंबर्स के लिए अलग-अलग कीमत तय की गई होती है. सभी वीआईपी नंबरों का कीमत एक नहीं होता है सबका कीमत अलग-अलग होता है.

इस स्थिति में होता है ऑक्शन

लोगों के कई फेवरेट नंबर होते हैं ऐसे में अगर दो लोगों को या फिर दो से अधिक लोगों को एक ही नंबर पसंद आ जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे नंबर का ऑक्शन कराया जाता है. ऐसी स्थिति में जो ज्यादा पैसा देता है उसे यह नंबर मिल जाता है.कुछ ऐसे भी नंबर होते हैं जिसकी कीमत लाखों में होती है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम
Share on