Driving Licence: भारत के ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में चला सकते हैं गाड़ी, विदेश जाने से पहले जान ले यह नियम

Driving Licence: हर इंसान विदेश यात्रा करना चाहता है. ज्यादातर लोग सार्वजनिक परिवहन से विदेश यात्रा करना चाहते हैं या नई जगह का पता लगाने के लिए टैक्सी या कैब लेते हैं. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो विदेश के सड़कों का अनुभव लेने के लिए खुद सड़कों पर ड्राइविंग करना चाहते हैं. कुछ ऐसे देश है जहां भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर कार चलाने की इजाजत दी जाती है. आज हम आपको ऐसे 10 देश के बारे में बताएंगे जहां भारतीयों को यह सुविधा मिलती है.

इन 10 देश में चला सकते हैं गाड़ी: Driving Licence

आप अगर इंडिया के रहने वाले हैं और आप UK, GERMANY, AUSTRALIA, SWITZERLAND, NEWZILAND, South Africa, Sweden, Singapore,Malaysia,Hong Kong जैसे देशों में घूमने जाने वाले हैं तो आप इन देशों में कार चला सकते हैं, अगर आपके पास भी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट है.

अगर आप अभी इंडिया में रह रहे हैं और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस ढूंढ रहे हैं तो बता दे कि यह तरीका बहुत ही आसान है. आपके कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

सबसे पहले आपको सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय या फिर आरटीओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको Form 4A और Form 1A को भरना होगा और फिर ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी रेजिडेंस प्रूफ और आईडी प्रूफ की जानकारी देनी होगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Paytm News: RBI ने पेटीएम बैंक को दिया बड़ा राहत, अब 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा PayTm

इसके बाद डॉक्यूमेंट और फॉर्म्स को सबमिट करना होगा. दस्तावेज जमा करने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा जिसके बाद आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट मिल जाएगा. इस प्रक्रिया में आपको ₹1000 जमा करने होंगे.

Share on