RRB Technician: रेलवे ने टेक्नीशियन के 9000 पदों के लिए नोटिस किया जारी, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन

RRB Technician: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन के टोटल 9000 वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. जिसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कुछ समय बाद इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

आपको बता दे उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की इच्छुक है तो उन्हें निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करना होगा. इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2024 के दौरान किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होने की उम्मीद है और 8 अप्रैल तक जारी रहेगी.

आपको बता दे अभी तारीख को का आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है. उम्मीदवार आवेदन तारीख के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें. आधिकारिक नोटिफिकेशन प्राप्त होने के बाद ही अन्य जानकारियां सामने आएगी.

यहां जाने पदों के बारे में विस्तार से

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने संगठन मे टेक्नीशियन के टोटल 9000 वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इसमें टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 पद और टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 1100 पदों पर भर्ती होगी.

whatsapp channel

google news

 

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

टेक्नीशियन ग्रेड 3 पे स्केल 5 के अंतर्गत प्रति महीने 29200 की सैलरी मिलेगी वहीं टेक्निशियन ग्रेड वन पे स्केल 2 के तहत प्रति महीने 19900 सैलरी मिलेगी.

यह होगी जॉब प्रोफाइल: RRB Technician

जो उम्मीदवार टेक्नीशियन के रूप में काम करने के लिए चुने जाते हैं उनके कार्य में रेलवे रोलिंग ट्रैक का निरीक्षण और परीक्षण करना साथ ही यांत्रिक और विद्युत प्रणालियों को बनाए रखने का कार्य शामिल है.

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का आयोजन हर साल किया जाता है. चयन प्रक्रिया में एक मेडिकल परीक्षा,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, CBT 1, CBT 2,एक टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट लिया जाएगा.

Share on