कार के बाद मार्केट में इलेक्ट्रिक हेलीकॉप्टर लाने वाली है मारुति सुजुकी, मिलेगा हवाई टैक्सी का मजा

Suzuki Aircopter: भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति अब आसमान पर भी कब्जा करने वाली है. कंपनी अपनी जापानी मूल कंपनी सुजुकी की मदद से इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्टर विकसित करने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के माने तो इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्टर ड्रोन से बड़े लेकिन ट्रेडिशनल हेलीकॉप्टर से छोटे होंगे . इसमें पायलट सहित कम से कम तीन लोगों को ले जाने की क्षमता मिलेगी.

टैक्सी ट्रांसपोर्टेशन में आने वाली है क्रांति

इस कदम का उदेश्य भारत में विस्तार करने के पहले शुरुआत में जापान और अमेरिका में उपभोक्ताओं को लक्षित करते हुए नए मोबिलिटी सॉल्यूशन की शुरुआती बढ़त हासिल करना है. जमीन पर उबर और ओला कारो की तरह यह हवाई टैक्सी है ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाएंगे.

भारत में भी होगी उपलब्ध: Suzuki Aircopter

मारुति न केवल बिक्री के लिए भारतीय बाजार तलाशने में इंटरेस्टेड दिख रही है बल्कि मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काम करने के लिए भी भारत में निर्माण पर विचार कर रही है. सुजुकी मोटर ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग विभाग के सहायक प्रबंधक कैंटो आगरा ने टीओआई को जानकारी दिया कि कंपनी विमानन नियामक DGCA से बातचीत कर रही है. बातचीत के साथ इसे वास्तविक बनाने पर भी स्टडी कर रही है.

whatsapp channel

google news

 

मेक इन इंडिया होगा इसका मॉडल

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्टर को स्काई ड्राइव नाम से जाना जाएगा. मोटर और रोटर को 12 यूनिट से लैस इस मॉडल के जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपको बता दे प्रारंभिक बिक्री का फोकस जापान और अमेरिका पर ही होगा लेकिन मारुति की योजना अंत तक मेक इन इंडिया पल के तहत इस तकनीक को भारत में लाने की है. इसके आने से यात्रा काफी ज्यादा सम हो जाएगी और सबसे बड़ी बात है कि इसे कम खर्चे में भारत में लाने की कोशिश की जा रही है.

Share on