Indian Railways: दूसरे व्यक्ति के नाम पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं अपना टिकट, जानिए क्या कहता है रेलवे का नियम

Indian Railways: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करना सुविधाजनक होता है क्योंकि ट्रेन से कम थकान होती है और लंबी दूरी की यात्रा आसानी से तय हो जाती है. जो लोग पहले से ट्रेन में टिकट बुक कर लेते हैं उनके लिए सफर काफी आसान हो जाता है.यही वजह है कि लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए पहले ही ट्रेनों में टिकट कंफर्म करा लेते हैं.

हालांकि कई बार ऐसा होता है कि टिकट कंफर्म होने के बाद हमें अचानक से अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है तो ऐसे में आप अपना टिकट दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. आईए जानते हैं क्या है इससे जुड़ी प्रक्रिया.

इस तरह कर सकते हैं टिकट ट्रांसफर (Indian Railways)

कंफर्म टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होता है. आपने अगर टिकट कंफर्म कर ली है तो आपको उसका प्रिंट आउट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा और उसके बाद अपना पहचान पत्र और जिस शख्स के नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है उसकी पहचान पत्र जमा करना होगा. उसके बाद एक लिखित आवेदन देना होगा, और उसे आवेदन में आपको बताना होगा कि उस व्यक्ति से आपका क्या संबंध है.

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद आपको टिकट की प्रिंटआउट और एप्लीकेशन फॉर्म टिकट काउंटर के रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जाकर जमा करना होगा.जांच की प्रक्रिया के बाद आपका टिकट को आपके परिवार के व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. आपको बता दे कि आप अपना टिकट किसी दोस्त या अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं कर सकते. रेलवे के नियम के अनुसार केवल परिवार के सदस्य के नाम पर ही आपका टिकट ट्रांसफर हो सकता है.

24 घंटे पहले करना होता है सूचित

आप अगर यात्रा नहीं कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 24 घंटे पहले जानकारी देनी होगी तब जाकर टिकट ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वरना आपका टिकट बेकार हो जाएगा. इसलिए अगर आप ऐसी सिचुएशन में फसते हैं तो आप तुरंत इसका खबर रेलवे को दे दे.

Share on