एक चुटकी गांजा लेने या रखने की सजा तुम क्या जानो बाबू मोशाय? सजा जान गलती करने से पहले 100 बार सोचेगें

Ganja Punishment In India: अक्सर गाजा को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने और सुनने में आती है. भारत सरकार के द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाया गया है और सजा का प्रावधान है, फिर भी लोग इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं. गांजा पीने वाले लोगों को लगता है कि उनके पास एक चुटकी गांजा है तो उन्हें सजा नहीं होगी. यही वजह है कि कुछ लोग खुलेआम गांजा का सेवन करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसके बाद से आप गांजा का सेवन करने से पहले 100 बार सोचेंगे.

गांजा रखने पर होती है जेल (Ganja Punishment In India)

गांजा की खेती करना, गांजा को रखना, बेचना और इसका सेवन करना अपराध के श्रेणी में आता है. आप अगर गांजा से जुड़ा कोई भी काम करते हैं तो आपको जेल हो सकती है. नारकोटीस ड्रग्स एंड साइक्लोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के अंतर्गत ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाती है. इसमें अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग तरह के सजा का प्रावधान है.

कम मात्रा में गांजा रखने पर भी हो सकती है सजा

आप अगर 20 किलो गांजा रखते हैं तो माना जाएगा कि आप इसका कमर्शियल यूज़ कर रहे हैं और इसके लिए आपको 10 साल तक की जेल और ₹100000 तक का जुर्माना होगा. जिसके पास कम मात्रा में गांजा पाया जाता है उसे 6 महीने से 1 साल तक की सजा हो सकती है. वहीं ₹10000 तक का जुर्माना लगेगा और जमानत भी आसानी से नहीं मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

अभी कुछ समय पहले कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष के घर गांजा मिलने की खबर आई थी जिसकी मात्रा 100 ग्राम से कम थी. इसके बावजूद भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन पर कार्रवाई किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Share on