लीक हुई Royal Enfield की नई बाइक की सारी जानकारी, लॉन्च से पहले सामने आई सारी तस्वीरें

Royal Enfield Himalayan 450 Bike Details Leak: रॉयल एनफील्ड कंपनी इस फेस्टिवल सीजन अपनी नई हिमालय 450 बाइक को लॉन्च करने वाली है। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे नवंबर महीने में लॉन्च करेगी, लेकिन हाल फिलहाल हिमालय 450 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसके साथ ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई है, लेकिन अब तक 450 के प्रोडक्शन वर्जन को नहीं देखा गया है। ऐसे में लीक हुई तस्वीरों के साथ इसके फीचर और कीमत को लेकर कई बड़े खुलसे हुए हैं। आइये हम आपको रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत से लेकर इसके फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस बाइक का लुक और फीचर काफी दमदार है और येही वजह है कि इस नई रॉयल एनफील्ड का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर, Yezdi एडवेंचर से लेकर BMW G 310 GS जैसी धांसू बाइकों के साथ किया जा रहा है।

Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स

  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन में आपको सिंगल-सिलेंडर के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • बाइक का ये इंजन 40-45bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
  • साथ ही इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप कलर/केसिंग, फ्यूल टैंक और साइड कवर भी काफी स्टाइलिंग लुक में दिया गया है।
  • बता दे हिमालयन 450 का फ्रंट व्हील 21 इंच का है, जबकि इसके रियर में 17 इंच का व्हील दिया गया है।
  • वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें आपकों ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
  • साथ ही बाइक में बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए एक ट्यून्ड इंजन भी दिया जायेगा और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उन्हें जोड़ा जाएगा।
  • साथ ही ये फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक से लैस होगी।
Share on