1 सितंबर से बिहार से चलने वालीं 48 ट्रेनों का बदल जायेगा रूट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

Bihar 48 Trains Route Will Change: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आप 1 सितंबर से बिहार से गुजरने वाली इन 48 ट्रेनों से सफर करने वाले हैं। तो बता दें कि इन ट्रेनों के रूट बदलने वाले हैं। 1 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कुछ तकनीकी कामों के चलते दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब बदले हुए रूट से चलेंगी। बता दे कि वाराणसी जंक्शन पर यार्ड पर रिवॉल्डिंग का काम चल रहा है, जिसके मद्देनजर 1 सितंबर से 20 अक्टूबर तक 3 चरण में तकनीकी काम होने हैं, जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाली बिहार की कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है।

48 ट्रेनों का बदला रूट

जानकारी के मुताबिक वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमोल्डिंग के काम के चलते 1 सितंबर से 20 अक्टूबर तक बिहार से चलने वाली 48 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं इसमें दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस उपासना एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटना कोटा एक्सप्रेस हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस कुंभ एक्सप्रेस सहित फूल 48 ट्रेनों के नाम शामिल है इनमें से कई ट्रेनों के रूट बदलने का सीधा असर पटना दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन से वाराणसी आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा वही इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने ट्रेनों के बदले रूट और तारीखों की पूरी जानकारी साझा की है इस दौरान उन्होंने बताया है कि कौन सी ट्रेन किस बदले हुए रूट पर चलेगी।

वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ

● 03 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी.
● 03 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी.
● 04 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी.
● 04 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी.

वाया किऊल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ

● 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल
● 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
● 19, 22, 26, 29 सितंबर एवं 03, 06, 10, तथा 13 अक्टूबर को 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
● 19, 21, 22, 24,25, 26, 28, 29 सितंबर एवं 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 तथा 13 अक्टूबर को 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
● 20, 21, 23, 24,25, 27, 28, 30 सितंबर एवं 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12 तथा 14 अक्टूबर को 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
● 20, 23, 27, 30 सितंबर एवं 04, 07, 11, तथा 14 अक्टूबर को 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस

whatsapp channel

google news

 

वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर

● 02, 22, 27, 29 सितंबर एवं 04, 06,11 व 13 अक्टूबर, को 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस
● 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितंबर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर को 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
● 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 सितंबर एवं 01, 03, 06, 08, 10, 13 तथा 15 अक्टूबर को 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
● 21, 22, 24, 28, 29 सितंबर एवं 01, 05, 06, 08, 12 तथा 13 अक्टूबर 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस
● 23, 30 सितंबर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
● 20, 21, 22, 25,27,28, 29 सितंबर व 02, 04, 05, 06, 09, 11, 12 व13 अक्टूबर को 13239 पटना-कोटा
● 20, 23, 25, 26, 27, 30 सितंबर व 02, 03, 04, 07, 09, 10, 11 तथा 14 अक्टूबर को 13240 कोटा-पटना
● 20, 21, 24, 27, 28 सितंबर एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12 तथा 15 अक्टूबर को 12381 हावड़ा-नई दिल्ली
● 20, 25, 27 सितंबर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
● 23, 24, 26, 30 सितंबर एवं 01, 03, 07, 08, 10, 14 तथा 15 अक्टूबर को 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस

ध्यान रखे अगर आप इन रूटों से गुजरने वाली इनमें से किसी भी ट्रेन से 1 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच सफर करने वाले हैं, तोअब आपकों इनके बदले रुट से जाना होगा।

Share on