Reason for Applying Mahavar: जानिए पर में क्यों महावर लगती है महिलाएं? हिंदू धर्म में क्या है इसका महत्व

Reason for Applying Mahavar: हिंदू धर्म में सोलह सिंगार का काफी महत्व है और महिलाएं किसी भी शादी विवाह और पूजा पाठ में सोलह सिंगार जरूर करती हैं. यूपी बिहार और बंगाल में शादीशुदा महिलाएं महावर का इस्तेमाल जरूर करती हैं.

महावर के बिना महिलाओं का सिंगार अधूरा माना जाता है. लाल महावर महिलाओं की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है और इससे महिलाएं परियों की तरह खूबसूरत लगने लगती है.

कई राज्यों में पूजा पाठ के दौरान महावर लगाना बेहद शुभ माना जाता है और कई शुभ कार्यों में महावर का उपयोग जरूर किया जाता है. उड़ीसा बंगाल बिहार में महावर दुल्हनों को जरूर लगाया जाता है क्योंकि इसके बिना दुल्हनों का सिंगार अधूरा माना जाता है.

सोलह सिंगार में महावर का है खास स्थान(Reason for Applying Mahavar)

Reason for Applying Mahavar

सोलह सिंगार में महावर का एक खास स्थान है और इसके बिना सुहागन का सिंगार अधूरा माना जाता है. अलता लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और अलता सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यही वजह है कि बहुत सारे राज्यों में सुहागन महिलाओं को अलता जरूर लगाया जाता है.

whatsapp channel

google news

 

कन्याओं को भी लगाया जाता है महावर

आलता को मां लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है और यही वजह है कि नवजात बच्चियों और कुंवारी कन्याओं के पैरों में महावर लगाना शुभ माना जाता है. कन्याओं के पैर में अलता लगाकर पैर का छाप लिया जाता है ताकि घर में शुभ कार्य हो और संपन्नता बनी रहे.

Also Read:Ramnavami 2024: रामनवमी के दिन करें यह खास उपाय, हर परेशानी दूर करेंगे भगवान राम

दक्षिण की दिशा के तरफ मुख करके नहीं लगना चाहिए आलता

बहुत से महिलाएं शुभ कार्य में महावर लगाना तो जरूरी समझती हैं. लेकिन किसी भी दिशा में बैठकर इसको अप्लाई कर लेती हैं. जबकि मान्यता के अनुसार महावर को कभी भी दक्षिण दिशा में मुख करके नहीं लगाना चाहिए. इसलिए आलता लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें.

Share on