Skin Care in Summer: गर्मियों में आपका भी चेहरा हो गया है बेरंग, तो इन बातों को करें फॉलो, लौट आएगी खूबसूरती

Skin Care in Summer: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में त्वचा से जोड़ी कई तरह की समस्याएं हमें परेशान करती है. थोड़ी देर के लिए धूप में निकलने पर ट्रेनिंग की प्रॉब्लम होने लगती है और टैनिंग की प्रॉब्लम हमारे चेहरे के लिए काफी हानिकारक होती है.

गर्मी के दोनों पर चेहरे पर खुजली दाना पिंपल्स जैसी समस्याएं होती है जो की चेहरे के लिए काफी नुकसानदायक होती है. हालांकि आप कुछ बातों का ध्यान रखकर चेहरे पर होने वाले पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्मी के मौसम में इन बातों का रखें विशेष ध्यान (Skin Care in Summer)

अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए फेस वाश करें

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन और भी ज्यादा ओली हो जाता है इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर फेस वॉश करें ताकि आपका चेहरा ऑयली ना रहे.

whatsapp channel

google news

 

त्वचा की अच्छी देखभाल करते रहें

हर मौसम के लिए बेस्ट स्किन केयर जरूरी है और जरूरी है कि गर्मियों में भी आप अपने चेहरे का खास ख्याल रखें.

त्वचा को हाइड्रेटेड रखें

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको हाइड्रेट रहने की जरूरत है क्योंकि हाइड्रेट रहने पर ही आपके चेहरे की सारी परेशानियां दूर होगी.

स्वस्थ त्वचा के लिए एक्सफ़ोलिएट करें

गर्मी के मौसम में स्किन को गहराई से साफ करना जरूरी है. डेड स्किन सेल्स आपके रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं और एक्सफ़ोलिएशन इनको हटाता है. ऐसे में सप्ताह में दो बार अतिरिक्त गंदगी और तेल को निकालने के लिए फेस स्क्रब का प्रयोग करें.

Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

सनस्क्रीन लगाएं

सूरज की अल्ट्रा वायलेट- ए और अल्ट्रा वायलेट- बी किरणें स्किन का बुरा हाल कर देती हैं. यह ना सिर्फ स्किन को काला करती हैं, बल्कि इससे उम्र से पहले त्वचा पर झुर्रियां भी दिखने लगती हैं.

Share on