Ramnavami 2024: रामनवमी के दिन करें यह खास उपाय, हर परेशानी दूर करेंगे भगवान राम

Ramnavami 2024: हिंदू धर्म में रामनवमी के त्यौहार का काफी ज्यादा महत्व है। रामनवमी का त्यौहार एक बहुत ही बड़ा त्योहार माना जाता है और इस दिन हिंदू धर्म के लोग भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है।

रामनवमी के त्योहार पर आप कुछ खास उपाय करेंगे तो आपके घर में खुशियां बनी रहेगी और भगवान राम की आशीर्वाद से आपका दांपत्य जीवन में मिठास बना रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे इसके उपयोग से आप रामनवमी के त्योहार पर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त कर पाएंगे।

भगवान राम को अर्पित करें खीर (Ramnavami 2024)

रामनवमी के दिन आप अपने घर पर खीर बनाएं और इस खीर को एक घंटे के लिए चंद्रमा की रोशनी में रख दें। उसके बाद पति-पत्नी मिलकर इस खीर को खाएं और यह उपाय करने से आपकी जिंदगी की सभी परेशानी खत्म हो जाएगी। पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा और दांपत्य जीवन में खुशी आएगी।

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:’

रामनवमी पर एक कटोरी में जल लेकर रामरक्षा मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:’ का 108 बार जाप करें। इस जल से घर के सभी कोने में छिड़काव कर दें। इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

whatsapp channel

google news

 

राम जी का चित्र लेकर आए

रामनवमी के दिन आप भगवान राम का एक तस्वीर खरीद कर ले और पूरे विधि विधान के साथ भगवान राम की पूजा करें। ऐसा करने से भगवान राम की कृपा आपके ऊपर बरसेगी और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ: Ramnavami 2024

रामनवमी पर प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी की गुणगान करें और हनुमान चालीसा का संपूर्ण पाठ करें। इस उपाय को करने से जातक पर श्रीराम और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ

रामनवमी के अवसर पर किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस उपाय को करने से श्रीराम सभी तरह के संकट दूर करेंगे और आपकी रक्षा करेंगे।

Share on