चैत्र नवरात्रि में लौंग से करें यह उपाय, बड़ी-बड़ी समस्याएं हो जाएगी दूर

Chaitra Navratri remedies: नवरात्रि में लौंग का उपाय करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती. यह छोटा सा मसाला आपकी जिंदगी के सभी समस्याओं को दूर कर सकता है. यह आपके बड़े-बड़े लाभ दिला सकता है.

लॉन्ग का उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है और लौंग का उपाय आपको धन प्राप्ति कर सकता है इसके साथ ही इसे दुश्मनी समाप्त हो सकती है.लॉन्ग को उसके स्वरूप के वजह से शनि और बुध से जोड़कर देखा जाता है और अक्सर तंत्र मंत्र में इसका उपयोग किया जाता है.

जानिए लौंग के चमत्कारी उपाय(Chaitra Navratri remedies)

अगर आप लंबी उम्र का कामना करना चाहते हैं तो उम्र के अनुसार लॉन्ग ले और अगर उसके उम्र 20 है तो 20 लोग और 50 है तो 50 लोग लेकर काले धागे में बांधकर देवी मां को अर्पित करें. लंबी उम्र की कामना करें और इसके बाद इस जाल में अर्पित कर दे.

अगर आप कर्ज की बोझ से परेशान है और इसे समाप्त करना चाहते हैं तो नवरात्रि में शुक्रवार के दिन पांच लॉन्ग की और पांच कौड़िया लेकर लाल कपड़े में बांधकर उसे पोटली या फिर धन के स्थान पर रख दे इस कर्ज से छुटकारा मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

21 लौंग जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें क्योंकि ऐसा करने से अटका हुआ कार्य और रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.

नवरात्रि में सुबह सूर्य को जल अर्पित करने के बाद लौंग को विकर माथे पर लगे ऐसा करने से आसपास नकारात्मक शक्ति नहीं रहेगी और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा.

नवरात्रि में चांदी के दो लौंग देवी को अर्पित करें इससे कोर्ट से जुड़े मामले सुला जाएंगे और सभी दिक्कतें समाप्त होगी.

Also Read:भोजपुरी मे कई बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं काम, Ajay Devgn से लेकर Dharmendra तक है शामिल

Share on