परेशान होने की नहीं है जरूरत! रहेंगे Paytm के QR कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन, RBI ने लगाई मोहर

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने संकट मे चल रहे Paytm को एक और बड़ी राहत दी है. आपको बता दे कि अब पेटीएम के QR कोड साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन बिना किसी समस्या के चलेंगे. पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्रवाई के बाद पेटीएम के इन सर्विसेस को लेकर कई तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही थी. एटीएम की पैरंट कंपनी ONE97 कम्युनिकेशंस ने मर्चेंट्स को किसी भी समस्या से बचने के लिए अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक को दे दिया है.

इसके लिए अब एस्क्रो अकाउंट खोला जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार ONE97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज पहले से ही एक्सिस बैंक के साथ कर रही थी. हालांकि अब पेटीएम को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बड़ा राहत दिया गया है.

आरबीआई के द्वारा जारी किए गए FAQ से स्थिति हुई स्पष्ट

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास ने कुछ समय पहले कहा था कि वह पेमेंट बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई का रिव्यु नहीं करेंगे. केंद्रीय बैंक ने बैंक को राहत देते हुए डिपॉजिट लेने पर रोक की आखिरी तारीख 29 फरवरी से बढ़कर 15 मार्च कर दिया है. इसके साथ ही कस्टमर के हल को निकालने के लिए frequently asked questions भी जारी किया है. इससे साफ हो गया कि पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज 15 मार्च के बाद राहत मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

एक्सचेंज फ़ाइलीग में फिटेक कंपनी ने दिया जानकारी

फिनटेक कंपनी ने एक्सचेंज फीलिंग में जानकारी दिया कि मर्चेंट्स के QR कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन बिना किसी समस्या के चलेंगे. मर्चेंट सेटलमेंट में कोई समस्या नहीं आए इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ टाइ अप किया गया है.

नोटबंदी के बाद Paytm को हुआ था बड़ा लाभ

ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेटीएम भारत के दिग्गज कंपनी बन चुकी थी और नोटबंदी के बाद पेटीएम को बहुत लागू हुआ था. कंपनी ने करोड़ों मर्चेंट्स के साथ पार्टनरशिप करके डिजिटल पेमेंट का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था. इसमें छोटे-बड़े कई तरह के कस्टमर जुड़े थे.

Share on