BPSC 68th Final Result: रिपेयरिंग शॉप चलाने वाले की बेटी हुई BPSC टॉपर, पहले ही प्रयास मे मिली सफलता

BPSC 68th Final Result: पटना के संदलपुर की रहने वाली प्रियांगी मेहता ने पहले प्रयास में बीपीएससी में टॉप किया है. प्रियांगी मेहता अभी यूपीएससी मेंस पास कर साक्षात्कार की तैयारी में लगी है. उन्होंने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और BHU से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है.

पिता चलते हैं गैजट शॉप( BPSC Result)

प्रियांगी मेहता के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की रिपेयरिंग शॉप चलाते हैं और उनकी मां अर्चना देवी ग्रहणी है. पिता ने कहा मैंने बेटियों को कभी भी बोझ नहीं समझा. मुझे यकीन है कि मेरी बेटी यूपीएससी में भी अच्छा रैंक लाएगी.

अनुभव 2nd rank:-BPSC 68th Final Result

अरवल जिले के रहने वाले अनुभव ने पहले प्रयास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.अनुभव ने DAV जहानाबाद से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है. उन्होंने स्नातक आईआईटी दिल्ली से किया है. उनके पिता रंजीत कुमार मध्य विद्यालय में हेड मास्टर और मां गृहणी है.

प्रेरणा सिंह 3rd rank

वही प्रेरणा ने स्वाध्यान से बीएससी में सफलता पाई है उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा खुद पर विश्वास रखा है. लगन के साथ पढ़ाई करती रही और 8 घंटे स्थिरता से सेल्फ स्टडी करती थी. माता-पिता और गुरुजनों ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है.

whatsapp channel

google news

 

अंजलि जोशी 4th rank

इसके पहले अंजली जोशी 67वीं बीएससी में सफलता प्राप्त कर APO बनी थी. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई पटना से किया है और NIT से बीटेक किया है. ढाई साल तक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब किया है और JOB छोड़कर तैयारी में जुट गई.

सौरव रंजन 5th rank

पहले प्रयास में सौरभ रंजन को सफलता मिली है. उनके विषय भूगोल था और बीएससी को लक्ष्य बनाकर उन्होंने दिन-रात अध्ययन किया. टॉपिक को वह हमेशा पढ़ते थे और उनके पिता कोल इंडिया से रिटायर्ड हो चुके हैं.

Also Read: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

आसिम खान 6th rank

दूसरे प्रयास में आसिम खान को सफलता मिली है. 67वीं बीएससी में उनका 115 वा रैंक आया था. उन्हें अवर योजना पदाधिकारी का पद मिला था. असीम ने डीएवी वाल्मीकि से प्रारंभिक शिक्षा लीं है और 5 सालों तक प्राइवेट कंपनी में जॉब किया है.

Share on