OLA  E-Rickshaw: मार्केट में जल्द लॉंच होने जा रहा ओला ई रिक्शा, जाने इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की खूबियाँ

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसके जबरदस्त फीचर्स और कम रेट के वजह से लोग बड़े पैमाने पर इस गाड़ी की खरीदारी करते हैं। लेकिन अब मार्केट में ओला का जल्द ही थ्री व्हीलर लॉन्च होने वाला है। जी हां ओला मार्केट में ऑटो रिक्शा (e-Autorickshaw) लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा का नाम ‘राही‘ (OLA  E-Rickshaw) हो सकता है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इस ऑटो रिक्शा को लांच कर दिया जाएगा। भारतीय मार्केट में इस ऑटो रिक्शा का सीधा मुकाबला महिंद्र, ट्रियो पियाज्जो एप, ई सिटी और बजाज से होगा।

इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की शुरुआत ओला इलेक्ट्रिक के विस्तार योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। आगामी आईपीओ से पहले ऑटो रिक्शा लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी के द्वारा दिसंबर 2022 में ही आईपीओ के लिए आवेदन किया गया था और इसका लक्ष्य 5500 करोड रुपए तक जुटाना है।

लगातार ओला बढ़ा रहा अपना कारोबार : OLA  E-Rickshaw

अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कंपनी के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी को 8 साल तक बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही OLA की योजना और अधिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने और अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने की है। कंपनी के द्वारा फिलहाल ज्यादातर शहरों में सिर्फ एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है।

whatsapp channel

google news

 

ओला के द्वारा तमिलनाडु प्लांट में अपने गीगा फैक्ट्री लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में कंपनी बैटरी सेल बनाएगी। आईपीओ के द्वारा जुटाए गए पैसे से गीगाफैक्ट्री का स्थापना किया जाएगा। मार्च 2023 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में ओला ने 2631 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया लेकिन 1472 करोड रुपए का कंपनी को घाटा हुआ था।

Share on