Bajaj CNG Bike: एक बटन से पेट्रोल से सीएनजी मे शिफ्ट हो जाएगी बजाज की CNG Bike, जाने कीमत और फीचर्स

Bajaj CNG Bike: बजाज ऑटो अपनी और देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को जून के महीने में लॉन्च कर सकती है. लांच होने से पहले इस मोटरसाइकिल के टेस्टिंग की जा रही है जिसके वजह से यह कई बार स्पॉट भी हो चुकी है. धीरे-धीरे इसके कई फीचर्स सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग के दौरान इसके कई फोटो भी सामने आए हैं. अभी हमारे देश में फैक्ट्री फिट सीएनजी टू व्हीलर नहीं दिखते हैं. साल 2010 से सीएनजी का इस्तेमाल शुरू हुआ वहीं कुछ स्कूटर में आरटीओ अप्रूव्ड सीएनजी किट अप्रूव कराई जा रही है ऐसे में अब मार्केट में बजाज की सीएनजी बाइक आने वाली है.

बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल से ग्राहकों को है बेहद उम्मीदBajaj CNG Bike

एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट में बजाज हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ प्लैटिना और CT बाइक्स को बेच रही है इनमें सबसे ज्यादा प्लैटिना 100 मोटरसाइकिल का सेल होता है क्योंकि इसका माइलेज काफी अच्छा है. उम्मीद है कि सीएनजी वाले बाइक का माइलेज काफी ज्यादा होगा और यह अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मोटरसाइकिल भी होगी. आज के समय में मिडिल क्लास लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे में ग्राहकों के लिए सीएनजी काफी अच्छा ऑप्शन बनकर सामने आएगा.

कंपनी के द्वारा मोटरसाइकिल में इसमें 110 सीसी का इंजन लगाया जा सकता है. बजाज के प्लैटिना 110 सीसी और CT 110X मैं यह देखा जा चुका है. पेट्रोल के साथ यह इंजन अधिकतम 8.6PS का पावर और 9.81NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसके साथ ही इसमें कई तरह के चेंज दिखाई देंगे. लेकिन कंफर्म है कि इसकी माइलेज बेहतरीन होगी.

बजाज की अपकमिंग सीएनजी मोटरसाइकिल में बाय फ्यूल सेटअप मिल सकता है इसके साथ ही बाइक में एक डेडीकेटेड स्विच भी मिल सकता है जो की यूजर को सीएनजी से पेट्रोल या पेट्रोल से सीएनजी स्विच करने में मदद करेगा. सीएनजी टैंक सीट के नीचे होगा जबकि पेट्रोल टैंक सामान्य होगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक बेहतरीन मोटरसाइकिल होगी.

whatsapp channel

google news

 

जानिए इसके फीचर्स

बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल के फीचर्स के बाद करें तो इसके दोनों सिरों पर 17 इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिल सकता है. इसके साथ इसमें फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम कोंबो कांबिनेशन के साथ मिल सकता है. सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोप पिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगा. इसके साथ ही यह ABS और NON-ABS दोनों वेरिएंट में देखने को मिल सकता है. स्पाइस शॉटस एलईडी हेडलाइट भी देखी जा सकती है.

जानिए क्या होगी कीमत

बजाज के सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी 110 सीसी मोटरसाइकिल की कीमत काफी आम बाइक इतनी ही रह सकती है. बजाज सीएनजी की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपए हो सकती है. डॉमेस्टिक मार्केट के साथ यहां से दुनिया भर के बाजारों में इसे बेचा जाएगा.

Share on