उधारी के पैसे से मुकेश खन्ना ने शुरू किया था ‘शक्तिमान’ सीरियल, इस वजह से पॉपुलर सीरियल को करना पड़ा बंद

Mukesh Khanna Shaktimaan: मुकेश खन्ना को कौन नहीं जानता। मुकेश खन्ना ने शक्तिमान सीरियल से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। इसके बाद उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म पितामह के रोल में खूब नाम कमाया। लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें प्रसिद्धि शक्तिमान के रूप में मिली और उस समय बच्चों में शक्तिमान को लेकर अलग ही क्रेज था।

1997 से लेकर 2005 तक डीडी नेशनल पर मुकेश खन्ना का शक्तिमान खूब देखा जाता था। यह तो बच्चों में काफी फेवरेट था और बच्चे शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना को खूब पसंद करते थे। मुकेश खन्ना ने इस प्रोड्यूस किया था और घर-घर उन्हें इसके बदौलत पहचान मिली थी। लेकिन क्या आपको पता है मुकेश खन्ना ने उधारी के पैसे लेकर शक्तिमान सीरियल बनाया था।

उधार लेकर मुकेश खन्ना ने बनाया था शक्तिमान सीरियल

शक्तिमान सीरियल को बनाने के लिए मुकेश खन्ना को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। उस समय एक्टर के पास पैसे नहीं थे वही अन्य समस्याएं भी उनके सामने खड़ी थी। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त जतिन जानी से ₹8,00,000 उधार लिए थे।

उनके दोस्त ने मुकेश को पैसे देकर सौदा किया कि उन्हें 50% के पार्टनरशिप में रखा जाए। लेकिन एक्टर को यह बात मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने इसके दोगुनी पैसे लौटा दिए। इसके बाद उनके दोस्त अब्बू मुरारका ने बिना ब्याज के मुकेश को 75 लाख रुपए दिए थे। मुकेश खन्ना के यह सीरियल खूब चला और 2 साल में ही उन्होंने 75 लाख रुपए लौटा दिये ।

whatsapp channel

google news

 

सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि स्टाफ मेंबर से भी उन्होंने पैसे उधार लिए थे। पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने इस बात को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक एपिसोड की शूटिंग करने में 4 से 5 दिन का समय लगता था और कई सारे स्टंट होते थे, इससे बजट पूरी तरह से खत्म हो गया था। लेकिन बाद में उन्होंने स्टाफ के सारे पैसे लौटा दिए।

जाने क्यों बंद हो गया था यह सीरियल: Mukesh Khanna Shaktimaan

मुकेश खन्ना का शो शक्तिमान बच्चों का सबसे पसंदीदा शो बन गया। बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़कर इस शो को देखने बैठ जाते थे और शक्तिमान उस समय खूब लोकप्रिय था। इसके बावजूद भी एक्टर को इस शो को बंद करना पड़ा। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि दूरदर्शन के मालिक को वह पहले तीन लाख देते थे लेकिन शो के फेमस होने के बाद 10 लाख रुपए रकम देना पड़ता था जो की काफी मुश्किल हो गया। इसके बाद उन्होंने शक्तिमान बंद करने का फैसला लिया।

Share on