IRCTC लाया है श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े स्थलों को घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज, किराया है बेहद कम

IRCTC Sri Ramayan Yatra: आप अगर रामायण से जुड़े जगह का सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के शानदार श्रीलंका टूर पैकेज का लुफ्त उठा सकते हैं. अयोध्या की श्री राम जन्मभूमि में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगों में रामायण से जुड़ी जगह पर घूमने का क्रेज बढ़ रहा है.

आप अगर आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के जरिए दिल्ली से श्रीलंका जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी स्पेशल श्री रामायण यात्रा पैकेज लाया है. यह शानदार टूर पैकेज है जिसमें आपको कम खर्चे में कई जगहों पर यात्रा करने का मौका मिलेगा.

शानदार टूर पैकेज लाया है आईआरसीटीसी(IRCTC Sri Ramayan Yatra)

इस टूर पैकेज का नाम ‘Sri Ramayan Yatra’ है. इस पैकेज में आपको दिल्ली से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस पैकेज में आपको कोलंबो कैंडी और निवार एरिया की सैर करने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज 6 दिन और पांच रात का है.

इस पैकेज में आपको कोलंबो के मुनारेश्वरम मंदिर मानवारी राम मंदिर कैंडी के स्पाइस गार्डन टी गार्डन आदि घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर तीनों की सुविधा दी जाएगी. होटल में लोगों को ठहरने और कई तरह की अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इस पैकेज में आपको सिंगल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति के हिसाब से 79000 खर्च करने होंगे. वही दो लोगों के लिए 65000 और तीन लोगों के लिए 64000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने होंगे. यह शानदार टूर पैकेज है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. यह शानदार टूर पैकेज है.

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

Also Read:Bihar News: बिहार को एक साथ पांच ट्रेनों का मिलेगा तोहफा, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए डीटेल्स

Share on