मात्र 11000 रुपए में मिल रहा है JIO का यह शानदार लैपटॉप, बैटरी और फीचर्स है शानदार, जाने डीटेल्स

JioBook 11 Price Cut: ऑनलाइन स्टडी या फिर छोटे-मोटे काम निपटाना के लिए आप अगर लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। जी हां जिया मात्र 11000 में अपना नया लैपटॉप बेच रहा है। आप अगर अपने बच्चों के लिए सस्ता और सुंदर लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो जिओ के इस लैपटॉप को 11000 में खरीद सकते हैं। अगस्त में इस लैपटॉप को लांच किया गया था और इस लैपटॉप का नाम है JioBook 11।

जिओ के द्वारा इस लैपटॉप को 16499 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसके दाम में बड़ी कटौती कर दी।यह लैपटॉप आपकी छोटी-मोटे काम को निपटने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं तो आईए जानते हैं इस लोग लैपटॉप के बारे में विस्तार से।

11000 रुपए में खरीद सकते हैं JioBook 11

आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इस लैपटॉप को 16499 के इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया था। लैपटॉप की एमआरपी 25000 रुपए है लेकिन आप अमेजॉन पर इस लैपटॉप को मात्र 11548 में खरीद सकते हैं। यानी की बेस प्राइस से 5000 काम में आप इसको खरीद सकते हैं लेकिन आपको इस पर किसी भी तरह का एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा ।

इसे भी पढ़ें-  30 हजार से भी कम कीमत मे मिल रहा iPhone 14, फ्लिपकार्ट सेल का जल्दी उठा लें फायदा

whatsapp channel

google news

 

मात्र 11000 रुपए में अच्छी कंडीशन के जियो बुक को खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस बार आपको 6 महीने की वारंटी भी दी जाएगी। आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छी डील हो सकती है क्योंकि इससे अच्छा और सस्ता लैपटॉप दोबारा नहीं मिलेगा।

बैटरी और डिस्प्ले

जिओ कैसे लैपटॉप में आपको 11.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा और कंपनी का मन तो एंटी ग्लास एचडी डिस्प्ले इसको कहा जाता है। लैपटॉप में आपको 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा जिसे एसडी कार्ड की मदद से 256gb तक बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप काफी स्लिम होता है और देखने में काफी स्टाइलिस्ट लगता है।

1 किलो से कम है इस लैपटॉप का वजन

इस लैपटॉप का वजन 990 ग्राम है जो की काफी लाइटवेट साबित हो सकता। लैपटॉप पावरफुल ऑक्टॉक और प्रोसेसर से लैस है और इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह आप लेकर जा सकते हैं। यह लैपटॉप 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और इसमें 4g LTE सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको शानदार बैटरी मिलेगी।

Share on