Wagon R facelift: चुपके से मारुति ने तैयार कर डाली नई वैगनआर, पूरी डिजाइन ही बदल दी; लूट लेगी महफिल

Wagon R facelift: भारत के बाजार में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करती है। भारत में टॉप 10 कारों की बिक्री में सबसे ज्यादा मारुति की कारों की बिक्री होती है। इस कंपनी के द्वारा वैगन आर, स्विफ्ट डिजायर और बलेनो जैसे मॉडल की हर साल लाखों की संख्या में बिक्री होती है। ग्राहकों की पसंद देखते हुए कंपनी लगातार अपने कारों को अपडेट कर रही है।

अभी कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी फेमस कार वैगन आर को जापान में अनविल किया है। मारुति सुजुकी जैसे एक हैचबैक को स्पॉट किया गया है। इसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि यह वैगन आर का एक फेसलिफ्ट वर्जन होगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

वेगनर मारुति सुजुकी के लिए लंबे समय से चले आ रहे मॉडलों में से एक है। समय-समय पर इसके पावर ट्रेन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और आधुनिक लुक के साथ इसमें अपडेट किया जाता है। लेकिन अब वैगन आर का एक टेस्टिंग मॉडल देखने को मिला है जिससे संकेत मिलता है की ब्रांड जल्दी इस हैचबैक को फिर एक मिड साइकिल अपडेट देगा।

ये भी पढ़ें- ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में कौन होता है ज्यादा बेहतर? दोनों का क्या है फायदा-नुकसान

whatsapp channel

google news

 

प्रोटोटाइप के स्पाई सोर्स के नए रियल बंपर डिजाइन को देखकर पता चलता है। इस वैगन आर में बंपर पर होरिजेंटल प्लास्टिक क्लैड्डिंग लगाई गई है जबकि दोनों तरफ रिफ्लेक्टर को वर्टिकल रूप में लगाया गया है। इसके साथ ही टेल लैंप हाउसिंग हल्के अपडेटेड ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के बावजूद मौजूदा मॉडल के समान ही दिखाई दे रहा है।

Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

कब लॉंच होगी Wagon R facelift

अभी के समय में हैचबैक को 1.00 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है। पहले वाली गाड़ी को सीएनजी विकल्प में उतर जा सकता है वहीं दूसरे को पेट्रोल वेरिएंट में उतर जा सकता है। फिलहाल कंपनी के द्वारा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि साल 2024 तक यह मार्केट में आ जाएगा।

Share on