ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में कौन होता है ज्यादा बेहतर? दोनों का क्या है फायदा-नुकसान

Drum brake vs disc brake hindi: सड़क पर टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर आजकल दोनों में ड्रम या डिस्क ब्रेक देखने को जरूर मिलते हैं। किसी भी गाड़ी में ब्रेक बहुत ही जरूरी पार्ट होता है जो राइडर की सेफ्टी को इंश्योर करता है। हमारे मन में अक्सर यह सवाल आता रहता है कि ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में कौन बेहतर होता है। जानते हैं दोनों में कौन होता है बेहतर…

Drum brake vs disc brake hindi: ड्रम और डिस्क ब्रेक में क्या होता है अंतर

ऑटोमोबाइल इंजीनियर के जानकारी के अनुसार दोनों ही वाहन को रोकने का काम करते हैं। यह दोनों फ्रिक्शन के नियम पर काम करते हैं। जब भी ब्रेक लगाया जाता है उसे दौरान काइनेटिक एनर्जी थर्मल या हिट एनर्जी में कन्वर्ट होती है। इन दोनों ब्रेक में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि जितनी जल्दी यह हिट जनरेट होगी उतनी जल्दी यह ब्रेक सिस्टम काम करेगा। लेकिन ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों का प्रभाव और डिजाइन एकदम अलग होता है।

Also Read: बाइक चोरी करने मे चोर के छूट जाएगें पसीने, बस कर लीजिये ये छोटा सा काम

ड्रम ब्रेक के नाम की तरह यह ड्रम होता है जो वाहन के व्हील के साथ घूमते हुए अपना काम करता है। ड्रम ब्रेक में ड्रम के अंदर एक ब्रेक शू होता है और इसमें ब्रेक दबाने पर व्हिल सिलेंडर पर प्रेशर क्रिएट करने लगता है। जिस गाड़ी की रफ्तार कम करने में मदद मिलती है। वहीं दूसरी तरफ डिस्क ब्रेक में रोटर और कैलीपर होता है। रोटर व्हील का हब से जुड़ा होता है और कैलीपर के अंदर दो ब्रेक पैड लगे होते हैं जिसमें प्रेशर बनाया जाता है तो यह गाड़ियों को रोक देती है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  170 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से कम !

क्या है ड्रम और डिस्क ब्रेक का फायदा और नुकसान

  • ड्रम ब्रेक के साथ आने वाले गाड़ियां डिस्क ब्रेक के मुकाबले सस्ती होती है और ड्रम में का मेंटेनेंस भी काफी आसान होता है।
  • सबसे बड़ी बात है कि ड्रम ब्रेक लगाने में ताकत की ज्यादा जरूरत नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ वहां पर होने की स्थिति में यह डिस्क ब्रेक के मुकाबले व्हिल को ज्यादा अच्छी तरह से होल्ड करता है।
  • ड्रम ब्रेक डिस्क के मुकाबले जल्दी ही खराब हो जाता है. इसके ब्रेक शू जल्दी घिस जाते हैं।
  • बता दे की डिस्क ब्रेक ओपन में होता है तो यह ड्रम ब्रेक के मुकाबले जल्दी से हिट नहीं करता है।
  • अगर गाड़ी तेज रफ्तार में हो उसे समय ड्रम ब्रेक के मुकाबले डिस्क ब्रेक ज्यादा फायदेमंद होता है।
  • ड्रम ब्रेक में डिस्क ब्रेक के तुलना में जंग लगने का खतरा कम होता है।
  • डिस्क ब्रेक में जल्दी-जल्दी ब्रेक फ्लुएड डालने की आवश्यकता पड़ने लगती है। इसके ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत होती है वरना यह खराब हो जाती।
Share on