सीधे सैटेलाइट से गाँव-गाँव पहुंचेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, शुरू हो रहा Jio Space Fibre

Jio Space Fibre: रिलायंस जिओ के द्वारा जल्दी अब बिना तार के घर तक सुपरफास्ट इंटरनेट पहुंचाया जाएगा. पिछले साल आयोजित की गई इंडिया मोबाइल कांग्रेस में जियो ने अपनी इस सर्विसेज का डेमो दिखाया था. कंपनी को अब सैटेलाइट बेस्ट सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस के लिए भारतीय नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन केंद्र और दूरसंचार विभाग से अप्रूवल प्राप्त हो गया है.

जिओ के साथ-साथ एयरटेल भी सैटेलाइट बेस्ट इंटरनेट सर्विस लोगों को उपलब्ध कराएगी और इसके लिए कंपनी ने ब्रिटेन की कंपनी OneWeb के साथ साझेदारी किया है. वही एलन मस्क की कंपनी SpaceX भी सैटलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लॉन्च करने वाली है.

बिना तार के रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट

रिलायंस जिओ के द्वारा अपनी इस इंटरनेट सर्विस का नाम जिओ स्पेस फाइबर रखा गया है. Jio पहले से ही देश के कई शहरों और गांव में JioFiber और JioAirFiber जैसे सर्विस को लोगों तक पहुंचा रहा है. नई सर्विस आने के बाद लोगों को बिना तार के सुपर फास्ट इंटरनेट की सर्विस मिलेगी और यह सुविधा गांव तक पहुंच पाएगी.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के दौरान जिओ ने इस बात को बताया था कि इस सैटलाइट इंटरनेट सर्विस को सबसे पहले गुजरात गिर नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ के कोरबा उड़ीसा के नवरंगपुर और असम के ओएनजीसी जोहर हार्ट तक पहुंचाया जाएगा. इन सभी दूरस्थ क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर तक पहुंचने काफी मुश्किल होता है.

whatsapp channel

google news

 

सुपरफास्ट स्पीड से नेटवर्क पहुंचने के बाद ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी और सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन का संकल्प पूरा होगा. गांव गांव तक अब इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और कई तरह के कार्य आसानी से होंगे.

JioFiber, JioAirFiber और Jio space Fiber मे अंतर

जिओ फाइबर और जियो और फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर बिछाना होता है, लेकिन स्पेस फाइबर के लिए जिओ को ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की जरूरत नहीं होगी. अब बिना ऑप्टिकल फाइबर के ही लोगों तक आसानी से इंटरनेट की सुविधा पहुंचेगी.

एयरफाइबर सर्विस में नजदीक मोबाइल टावर से सिग्नल प्राप्त करने के लिए यूजर के घरों पर एक रिसीवर लगाना होता है. इस रिसीवर से घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए वायर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में व्हाट्सएप ने दिया तगड़ा झटका, अब फोटो और वीडियो सेव करने के लिए देने होंगे पैसे

जिओ स्पेस फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचाने के लिए टेलीकॉम कंपनी को कहीं भी तार लगाने की जरूरत नहीं होती है. यूजर अपने घर में रिसीवर रखकर सुपरफास्ट इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं. यह सुविधा जो आ रही है यह बेहद खास होगी और सबसे अलग होगी.

Share on