रेलवे ने बनाया गज़ब का रेस्टोरेंट, लीजिये ट्रेन के कोचों में बैठकर खाना खाने का आनंद; जाने चार्ज

Train Restaurant: रेलवे की तरफ से हमेशा कोई ना कोई नई पहल शुरू की जाती है. रेलवे के द्वारा अब ट्रेन रेस्टोरेंट बनाने पर काम किया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे रेस्टोरेंट देखे गए जहां प्लेन में बैठकर खाना खाने का आनंद लिया जाता है. वहीं अब आप ट्रेन में बैठकर खाना खाने का मजा ले सकते हैं. नॉर्दर्न रेलवे के दिल्ली डिवीजन इस समय फूड ट्रेन थीम रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है.

रेलवे थीम पर बना है यह रेस्टोरेंटTrain Restaurant

बता दें कि रेलवे थीम पर बना पहला रेस्टोरेंट ओपन हो चुका है. यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर अजमेरी गेट प्लेटफार्म पर बना हुआ है और इस रेस्टोरेंट में ट्रेन के कोच के अंदर बैठकर आपको खाना खाने का आनंद मिलेगा. यह रेस्टोरेंट रेलवे थीम पर आधारित होगा.

कई जगहों पर बनेगा ऐसा रेस्टोरेंट

अजमेरी गेट के अलावा आनंद विहार समेत पुरानी दिल्ली चाणक्यपुरी स्टेशनों पर भी इस तरह के रेस्टोरेंट बनाने की प्लानिंग की जा रही है. रेलवे के एक्जीक्यूटिव एडवाइजर डिविजन रेलवे मैनेजर प्रेम शंकर झा ने जानकारी दिया कि इस कॉन्सेप्ट के पीछे लोगों को बेहतर अनुभव देने का प्लान है. इसके साथी साथ रेवेन्यू में जफा किया जाएगा.

Also Read: Viral Video:’मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के बाद ‘टिप टिप बरसा पानी’ का पाकिस्तान वर्जन हुआ वायरल; देखें

whatsapp channel

google news

 

यह रेस्टोरेंट अजमेरी गेट के तरफ प्लेटफार्म नंबर 16 पर है और यहां पर करीब 48 लोग बैठकर एक साथ खाना खा सकते हैं. प्रेम शंकर जाने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार रेलवे को ऐसे प्रत्येक रेस्टोरेंट से सलाना 65 लाख रुपए की कमाई होगी. उन्होंने कहा कि यह नई दिशा के तरफ किया जाने वाला एक बड़ा प्रयास है.

Also Read:  Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम

कितना लगेगा चार्ज

उन्होंने कहा कि कोचो को इस तरह से सेटअप किया गया है कि स्टेशन में इंटर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ वे सभी विजिटर जो ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं वह भी प्लेटफार्म के पेड एरिया में एंट्री किए बिना वहां पर समय बिता पाएंगे. उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेंडर कीमत तय करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन रेलवे उसे कोच और जगह की निगरानी करेगा ताकि कीमत अधिक नहीं लिया जाए.

Share on