इस मंदिर की कमाई के आगे फीकी है बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमाई, हर दिन करोड़ों मे आता है चढ़ावा

Tirumala Tirupati Net Worth: देश में एक ऐसा मंदिर है जिसके पास लगभग 3 लाख करोड रुपए की संपत्ति है. इस मंदिर की संपत्ति टाटा मोटर्स और टाटा स्टील की संपत्ति से भी ज्यादा है. टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के पास 2.63 लाख करोड़ और 1.71 लाख करोड रुपए की संपत्ति है. लेकिन इस मंदिर के पास इससे भी ज्यादा संपत्ति है.

जी हां हम बात कर रहे हैं तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की. मंदिर में हर दिन 3 से 4 करोड रुपए का चढ़ावा आता है और मंदिर का मासिक आय 100 करोड रुपए से भी ज्यादा है. साल 2023 में तिरुमला मंदिर को हुंडी के जरिए 1398 करोड रुपए की प्राप्ति हुई थी. यह रकम भक्तों के द्वारा सिर्फ हुंडी के जरिए समर्पित राशि है और मंदिर के आय के अन्य भी कई साधन है.

2022 में मंदिर ने जारी किया श्वेत पत्र(Tirumala Tirupati Net Worth)

साल 2022 में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने एक श्वेत पत्र जारी किया था और इस श्वेत पत्र के अनुसार मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड रुपए थी. श्वेत पत्र के जारी हुए 14 महीने हो गए हैं और अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर के पास लगभग 3 लाख करोड रुपए की संपत्ति है.

सचिन कोहली से भी ज्यादा है इस मंदिर की सालाना कमाई

इस मंदिर की संपत्ति शेयर बाजार की कई कंपनियों से भी ज्यादा है. हुंडई की बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि तिरुमला की आए सचिन और कोहली की वार्षिक आय से भी ज्यादा है. सचिन तेंदुलकर की सालाना आय 1300 करोड रुपए है वही कोहली का सालाना है 1000 करोड रुपए है. मंदिर के कमाई का कई जरिया है। भक्त का उपहार भी भेंट करते हैं. इनके अलावा भक्तों का मुंडन करवाया जाता है तो उनके केश बेचे जाते हैं. इससे भी मंदिर की कमाई होती है. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ब्याज आता है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा संचालित कई ट्रस्टों को भक्त सालाना करोड़ों का दान करते हैं.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  हवाई जहाज का कितना होता है माइलेज, अगर हवा में ही खत्म हो जाए फ्यूल तो क्या करेगा पायलट? जानिए

1.2 टन सोने का आभूषण

कुछ समय पहले एक कार्यकारी अधिकारी धर्मा रेड्डी ने मंदिर के संपत्तियों की घोषणा की थी. तिरुमला के पास 11225 किलोग्राम सोना है यह बैंकों में जमा है. 17816 करोड रुपए की नगदी भी बैंक में जमा है. जमा पर अर्जित ब्याज को अन्य आय के रूप में देखा जाता है. तिरुमला भगवान को सजाने के लिए इस्तेमाल किए गए सोने के आभूषणों का वजन 1.5 टन है और यहां 10 टन चांदी के आभूषण है.

Also Read: टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा का अमीरों की सूची मे क्यों नहीं आता है नाम, पहली बार हुआ खुलासा

TTD के पास 307 क्षेत्र में कल्याण मंडप है. इनमें से 29 कल्याण मंडप (मैरेज हॉल) देवादय विभाग को और 166 मंडप अन्य को पट्टे पर दिया गया है. इससे भी सालाना आय चार करोड रुपए से ज्यादा होती है। वही इस मंदिर ने TTD खुद 97 कल्याण मंडपों की देखरेख करता है. इससे भी 1021 करोड रुपए अर्जित हुए हैं.

Share on