शॉर्ट फीलिंग से Petrol Pump वाले ग्राहकों को लगा रहे चूना, बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

Petrol Pump: आज के समय में पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के मामले काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अक्सर फ्यूल स्टेशन पर ऐसी घटनाएं होती रहती है. कई बार ऐसा होता है कि लोगों से ज्यादा पैसे वसूल लिए जाते हैं वहीं कई बार ऐसा होता है कि टैंक में सही मात्रा में फ्यूल नहीं भरा जाता है.

पेट्रोल पंप पर होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिए आपके छोटे से उपाय करने होंगे. आज के समय में पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है. कहीं तेल कम डाला जाता है तो कहीं मीटर में खराबी रहती है और धोखाधड़ी बढ़ रही है.तो आइए जानते हैं पेट्रोल पंप पर होने वाले धोखाधड़ी से कैसे बचे.

Petrol Pump पर मीटर मे जीरो जरूर चेक करें

पेट्रोल पंप पर फ्यूल अप कराने से पहले आप मीटर पर जीरो जरूर चेक करें. हम जल्दी बाजी में ऐसा करना भूल जाते हैं और लोग चालाकी का शिकार बना लेते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप मीटर पर जीरो चेक करें.

शॉर्ट फीलिंग से ऐसे बचे

पेट्रोल पंप वालों के लिए एक बेहद सामान्य तरकीब यह है। इस ट्रिक मे आपके गाड़ी में आपके द्वारा मांगे गए मूल्य से अधिक मूल्य से भरना शुरू कर देते हैं। उदाहरण के लिए देखें तो यदि आप 500 रुपये का ईंधन मांगते हैं, तो वे 200 रुपये से ही भरना शुरू कर सकते हैं और फिर मीटर को रीसेट करने का नाटक कर सकते हैं। ऐसे में आपको बड़ी चपत लग सकती है।

whatsapp channel

google news

 

सही पेट्रोल पंप चुने

सबसे जरूरी बात है कि आप किसी ऐसे पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरने का प्रयास करें, जिसे आप जानते हों और उसपर आपको भरोसा हो। पर आप किसी नए क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं, तो यह काफी महत्वपूर्ण है। रेपुटेबल पेट्रोल पंप या कंपनी के पेट्रोल पंप पर धोखा दिए जाने की संभावना उन पंपों की तुलना में कम होती है।

इसे भी पढ़ें- Aadhar card बनाने का बदला नियम ! अब पहले ऑनलाइन बुक करना होगा अपॉइंटमेंट; जाने कैसे

Share on