18 साल बाद फिर से रणजी ट्रॉफी में पहुंचा बिहार, पटना का मुंबई से मोइनुल हक स्टेडियम मे चल रहा मुकाबला

Ranji Trophy 2024: बिहार में एक बार फिर से क्रिकेट के पुराने दिन लौटने वाले हैं. लगभग डेट दशक से अंधेरे मे रह रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार टीम के खिलाड़ियों के उम्मीद 2018 के बाद तब जग गई जब बीसीसीआई ने बिहार को एक अलग क्रिकेट इकाई के रूप में मान्यता दी थी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के आपसी कलह के वजह से बीसीए को मानता नहीं मिल पा रही थी.

इसके पहले भी बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी झारखंड बंगाल जैसी टीम से खेलने के लिए विवश हो गए थे. झारखंड से अलग होने के बाद बिहार के टीम पहली बार रणजी एडिट ग्रुप में शामिल हुई है. एलिट ग्रुप में देश भर में सिर्फ 32 टीम में शामिल हुई है और इसके पहले बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में 2018 से लगातार खेल रही है.

सन 2023 में टीम ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में मणिपुर को हराकर इतिहास रचा था. सकीबुल गनी के दोहरे शतक के बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप फाइनल में 220 रनों से शानदार जीत हासिल किया. एलीट ग्रुप में बिहार का पहला मुकाबला 31 बार की चैंपियन मुंबई की टीम के साथ है.

मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा यह मुकाबला (Ranji Trophy 2024)

यह बड़ा मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके पहले 1996 में वर्ल्ड कप का मुकाबला हुआ था और 27 साल के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल खिलाड़ी यहां चौके छक्के की बरसात करेंगे. एक तरफ मुंबई की टीम काफी अनुभवी है वहीं बिहार की युवा टीम भी अनुभव में काम नहीं है और काफी प्रतिभाशाली है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है और पूर्व कप्तानगंज के रहने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे ताकि टीम इंडिया में उन्हें जगह मिले. दूसरी तरफ शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं उन पर भी सबकी नजर रहेगी. टीम में जगह बनाने वाले धवल कुलकर्णी बिहार के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलते हैं और पिछले घरेलू सत्र में सर्वाधिक रन बनाए हैं.

बिहार की टीम

आशुतोष अमन विहार के कप्तान है और वह काफी अच्छे बल्लेबाज है. उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेट ग्रुप में विजेता बनकर एलीट ग्रुप के लिए क्वालीफाई किया है. वह बाएं हाथ के और ऑर्थोडॉक्स स्लो स्पिनर है. सकीबुल गनी पिछले वर्ष प्लेट ग्रुप में इनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था. बिहार टीम से डेब्यू मैच में तीसरा शतक 341 रन जमाने वाले बल्लेबाज बने.

Share on