टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा का अमीरों की सूची मे क्यों नहीं आता है नाम, पहली बार हुआ खुलासा

Ratan Tata Rich List: रतन टाटा का नाम देश के सम्मानित उद्योगपतियों में लिया जाता है। वह नमक से लेकर हवाई जहाज तक बनाते हैं और कई सालों तक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रह चुके हैं। टाटा समूह के विशालता का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनकी 17 कंपनी अभी बाजार में लिस्टेड है और इन लिस्टेड कंपनियों में सबसे कम मार्केट कैप वाली भी 1830 करोड़ की है।

टाटा ग्रुप नैनो कार से लेकर लग्जरी गाड़ी रेंज रोवर जैगुआर बनाने तक का काम करती है। इतना है नहीं अब टाटा कंपनी एयर इंडिया के मालिक भी है। देश की बड़ी टेक कंपनियों में शामिल TCS भी टाटा ग्रुप की है और अकेले टीसीएस का मार्केट कैप 14 लाख करोड रुपए है।

लेकिन लोगों के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि टाटा कंपनी इतने सारे सामानों का निर्माण करती है और इतने पैसे वाली कंपनी है फिर भी अमीरों की सूची इमे रतन टाटा का नाम शामिल क्यों नहीं आता! तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

इसे भी पढ़ें- Ratan Tata Family: रतन टाटा की फैमिली में कोई गरीब तो कोई अबरपति, देखें कौन क्या करता है?

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि किसी भी कंपनी में रतन टाटा का कंट्रोलिंग स्टेक नहीं है। अब लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि टाटा ग्रुप के संस्थापक रतन टाटा है तो फिर उनके पास कंट्रोलिंग स्टेक कैसे नहीं है। तो बता दें कि टाटा परिवार ने कभी भी टाटा ग्रुप के कंपनियों के ज्यादा स्टेक अपने पास नहीं रखी है। रतन टाटा ने भी बिलकुल ऐसा ही किया. रतन टाटा की नेटवर्थ करीब 3800 करोड़ रुपये 2022 में आंकी गई थी. जिसका अधिकांश हिस्सा टाटा संस से मिला, जिसके अंदर टाटा समूह है.

कमाई का 66% हिस्सा दान कर देता है टाटा कंपनी

टाटा संस के 66% हिस्सेदारी टाटा ट्रस्ट के पास है और टाटा ट्रस्ट एक परोपकारी संस्था है। यह स्वचालित प्रक्रिया है। टाटा संस को जितना भी कमाई या मुनाफा होगा उसका 66 फीसदी ट्रस्ट के पास चला जाएगा. ट्रस्ट का पैसा सिर्फ परोपकारी काम, जैसे दान, वगैरह, हॉस्पिटल आदि के कामों में जाता है.

रतन टाटा लेते कमाई का छोटा सा हिस्सा- Ratan Tata Rich List

देखें तो टाटा की कमाई का अधिकांश हिस्सा ट्रस्ट को जाता है, यही वजह है कि टाटा ग्रुप के कमाई में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है। टाटा ग्रुप से जितनी भी कमाई होती है उसके एक छोटा सा हिस्सा ही रतन टाटा की नेटवर्थ में जाता है।

Share on