चंद दिनों में मालामाल बना देगा डीजल का पौधा, फ्यूल के लिए नहीं जाना होगा पेट्रोल पंप, कमाई होगी अलग

Diesel Plant: डीजल के पौधे का बिजनेस करके आप कुछ महीनो में ही करोड़पति बन सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि इससे आप अपने फ्यूल के जरूरत को पूरी कर सकते हैं। आप अगर कोई ऐसा बिजनेस आइडिया तलाश कर रहे हैं जो कम समय में आपको अमीर बना दे तो यह आपके लिए अच्छा है। आज के समय में किसानों के द्वारा भी नगदी फसलों को काफी प्राथमिकता दी जा रही है।

Diesel Plant Details : जानिए क्या होता है डीजल का पौधा

इसके वजह से उन्हें पैसा कमाने का मौका मिल रहा है। जेट्रोफा या रतनजोत का पौधा आम भाषा में डीजल का पौधा कहा जाता है और बायोडीजल बनाने में इसका उपयोग होता है। इसकी खेती बंजर जमीन पर भी होती है और इसके लिए आपको कोई खास मौसम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

किसी भी मौसम में उगा सकते हैं Diesel Plant

इसको लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है और आप इसको किसी भी मौसम में आसानी से उगा सकते हैं। बड़ी बातें की 4 से 6 महीने की देखभाल में यह पौधा बड़ा हो जाता है और इस पौधे के लिए ज्यादा पानी या जुताई की जरूरत नहीं होती। एक बार आप इस पौधे को लगाएंगे तो 5 साल तक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: केंद्र सरकार ने किसानो को दिया बड़ा सौगात, अब ड्रोन से खेतों में यूरिया का होगा छिड़काव

whatsapp channel

google news

 

बेहद फायदेमंद है यह पौधा

रतनजोत का पौधा एक झाड़ी के जैसा पौधा होता है इससे मिलने वाले बीजों का इस्तेमाल डीजल बनाने के लिए होता है। बीच में 25 से 30% डीजल निकाला जाता है और डीजल से वाहन चलाए जा सकते हैं। बचे हुए अवशेष का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जा सकता है। बता दे कि आजकल इसकी खेती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रही है।तेल निकालने की प्रक्रिया सरसों तेल निकालने के जैसी ही होती है।

जानिए कितनी होती है इससे कमाई

डीजल के पौधे के बीज की मांग आज के समय में पूरी दुनिया में देखने को मिलती है और भारत सरकार भी इसे खरीदनी है। भारत सरकारी से ₹12 प्रति किलो के हिसाब से खरीदनी है और बाजार में 1800 से ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से इसे बेचा जा सकता है। बड़े पैमाने पर अगर इसकी खेती होगी तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Share on