Thursday, December 7, 2023

Youngest IItians: ये हैं सबसे छोटे इंजीनियर साहब, खेलने-कूदने की उम्र में क्रेक कर लिया IIT JEE Exam

Youngest IItians: हर साल लाखों की तादाद में इंजीनियर बनने का सपना लिए स्टूडेंट्स जेईई की परीक्षा में बैठते हैं। इस दौरान जहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट अपने फर्स्ट अटेम्प्ट में जेईई एग्जाम को पास नहीं कर पाते, तो वहीं कुछ होनहार छात्र से होते हैं, जो 13 से 15 साल की उम्र के अंदर ही इस एग्जाम को पर कर लेते हैं और बेहद कम उम्र में ही अपने कामयाबी के सफर को भी शुरू कर देते हैं।

यह बात तो सभी जानते हैं कि आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा को पास करना जरूरी होता है। यह दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। ऐसे में लाखों की तादाद में बैठने वाले इन विद्यार्थियों में हर साल कई ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं, जो कम उम्र में अपने कामयाबी का सफर शुरू करते हैं। ऐसे में आइये हम ऐसे ही कुछ कामयाब देश के यंग IItians और इंजिनियर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Satyam Kumar IItians

सत्यम कुमार IItians

इस लिस्ट में बिहार के बखोरापुर गांव के रहने वाले सत्यम कुमार का नाम सबसे ऊपर है। सत्यम कुमार का दिमाग कितना तेज है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि उन्होंने 12 साल की उम्र में साल 2011 में ही जेईई परीक्षा पास कर ली थी। इस दौरान उन्होंने 8137वी रैंक हासिल की थी। सत्यम ने जब यह परीक्षा पास की तो वह अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने एक बार फिर कोटा में बेहतर तैयारी कर साल 2012 में दोबारा परीक्षा दी और इस दौरान उन्होंने 679वीं में रैंक हासिल की। 13 साल की उम्र में उन्होंने इस रैंक के साथ आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया।

 
whatsapp channel

Sahal Kaushik IItians

सहल कौशिक IItians

सत्यम कुमार से पहले यंग IItians का रिकॉर्ड दिल्ली के सहल कौशिक के नाम पर दर्ज हुआ था। सहल ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ही यह चैलेंजिंग परीक्षा पास कर ली थी। बता दे सहल ने 2010 में आईआईटी जेईई की परीक्षा ऑल इंडिया रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल करते हुए पास की थी। सहल ने आईआईटी कानपुर से एमएससी फिजिकल इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई की थी। बता दे यह 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है।

Shivanand Tiwari IItians

शिवानंद तिवारी IItians

IItians की लिस्ट में अगला नाम शिवानंद तिवारी का है। शिवानंद तिवारी बिहार के रोहतास जिले के धरमपुर गांव के वाले हैं। बता दे शिवानंद तिवारी अपने गांव के सबसे युवा स्टूडेंट है, जिन्होंने जेईई की परीक्षा सिर्फ 14 साल की उम्र में पास कर ली थी। साल 2014 में उन्होंने 2587वीं रैंक हासिल की थी। उसके साथ उन्होंने आईआईटी कानपुर के BS इन फिजिक्स प्रोग्राम में एडमिशन लिया था।

google news

Abhay Aggarwal

अभय अग्रवाल IItians

इस लिस्ट में अगला नाम अभ अग्रवाल का है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। अभय अग्रवाल ने 15 साल की उम्र में 2017 में आईआईटी जेईई की परीक्षा पास की थी। उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 2467 थी। इस रैंकिंग के साथ उन्होंने वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में एडमिशन लिया था।

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 4 भाई-बहन बनें IAS-IPS, कामयाबी की कहानी जान कहेगें- कौन-सा चक्की का आटा खाते हैं !

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles