India Post payment Bank जल्द लॉन्च करेगा FASTag सर्विस, ग्राहकों कों मिलेगा जबरदस्त फायदा; जाने

India Post Payment Bank fastag: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इस साल के अंत तक नए ग्राहक हासिल करने के लिए 30% ग्रोथ का लक्ष्य तैयार किया है. कंपनी के एमडी और सीईओ वीं. ईश्वरण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम पहले ही 8.5 करोड़ कस्टमर का आंकड़ा पार कर लिए हैं. कस्टमर की संख्या अभी और तेजी से आगे बढ़ रही है. अब हमने इस साल नए ग्राहकों के मामले में 30 परसेंट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ला रही है fastag

उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ रोजाना बड़ी संख्या में अब कस्टमर जुड़ रहे हैं. हम अभी फास्ट टैग सर्विस पर भी काम कर रहे हैं और जल्दी इसे पेश किया जाएगा. इस्वरण ने कहा कि जो पेमेंट्स बैंक फिलहाल ऑपरेट कर रही है उन सभी का अपना मार्केट है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी ने अपने लिए सेगमेंट तैयार किया है उसके मुताबिक पेमेंट्स बैंक ने पिछले साल अपनी पहुंच काफी ज्यादा बढ़ाई है .

ईश्वरण ने कहा कि इस मामले में टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में काफी बदलाव देखने को मिला है और पेमेंट बैंक ने काफी अच्छा काम किया है. हालांकि प्रॉफिट को लेकर कई चुनौतियां देखने को मिली है लेकिन इंडिया बैंक ने साबित किया है कि वह निश्चित तौर पर बिजनेस जनरेट कर सकती है. इंडिया पोस्ट चुनौतियों से निपट कर मजबूत बनकर उभरेगा.

whatsapp channel

google news

 

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक थर्ड पार्टी के जरिए म्यूचुअल फंड इंश्योरेंस से संबंधित बिजनेस से जुड़ने की तैयारी में है? तो उन्होंने कहा कि पेमेंट्स थर्ड बैंक पार्टी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके इंश्योरेंस डिसटीब्यूशन का काम कर रही है. योर लाइफ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस बेचता है. बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस माइक्रो एटीएम के जरिए यह ट्रांजैक्शन कर रहे हैं.

Share on