मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है Yamaha RX100, पहले से ज्यादा शक्तिशाली होगी इंजन; कीमत होगी इतनी !

भारतीय बाजार में YAMAHA ने बहुत ही ज्यादा नाम कमाया है. ख़ासकर YAMAHA RX100 को कंपनी की बेहतरीन मोटरसाइकिल में गिनी जाती है और यह भारतीय लोगों के दिलों पर राज करती है. यहां तक की इसके बंद होने के बाद भी लोगों में इसकी लोकप्रियता देखने को मिली है. आपको बता दे कि इस दो पहिया वाहन निर्माता ने मार्च 1996 में मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर दिया था. लेकिन अब यह मोटरसाइकिल एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है.

नई इंजन के साथ मार्केट में आएगी यह बाइक

आपको बता दे की RX100 भारत में वापसी करने की तैयारी में है। जिसने बाइक लवर्स के उत्साह को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. उम्मीद है कि यह बाइक पिछले बाइक से बेहद अलग होगी. इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि इस अपकमिंग बाइक में शक्तिशाली 225.9 सीसी का इंजन मिल सकता है, जो 20.1bhp का पावर आउटपुट और 19.93nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा.

जानिए कैसा होगा Yamaha RX100 का डिजाइन

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है. RX100 अपने चिकनी और हल्के डिजाइन के लिए जानी जाती है.

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही यह अपनी पावर के वजह से काफी लोकप्रिय है. ऐसे में चार स्ट्रोक मॉडल में उन स्टैंडर्ड को फिर से बनाने के लिए मोटरसाइकिल को कम से कम 200 सीसी के भी स्थापना वाला इंजन लाना होगा. यही वजह है कि इस बार यामाहा एक बड़े इंजन के साथ मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी में है. इस गाड़ी के आने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं और लोगों को उम्मीद है कि इस बार बेहतरीन फीचर्स के साथ यह आएगी.

Share on